Varanasi News: वाराणसी के लालपुर थाना अंतर्गत लमही क्षेत्र में एक युवती ने बाल झड़ने की समस्या से तंग आकर आत्महत्या कर ली. वह बाल झड़ने की समस्या से काफी परेशान थी. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उसका मेडिकल इलाज़ भी चल रहा था लेकिन इलाज का बेहतर परिणाम न मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई और उसने अपने जीवन को ही समाप्त कर लिया.
वाराणसी के लालपुर थाना अंतर्गत लमही क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय श्रेया सिंह ने सिर्फ इसलिए फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी क्योंकि वह बाल झड़ने की समस्या से काफी परेशान थी. श्रेया लालपुर स्थित एक शॉपिंग मॉल में मैनेजर के पद पर काम करती थी, वह अपने बाल को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर थी. मेडिकल इलाज के बावजूद उसे बाल झड़ने की समस्या से निजात नहीं मिल रहा था.
किराए के मकान में रहता है परिवार
पुलिस प्रशासन द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि मृतका के परिवार ने बातचीत में स्पष्ट किया है कि वह अवसाद में रही और इसकी प्रमुख वजह उसके बाल झड़ने की समस्या रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार में माता-पिता एक बड़ी बहन, भाई सहित कुल 5 सदस्य रहते थे. मूलतः यह परिवार बलिया का रहने वाला है और यहां सभी लोग किराए के मकान पर रहते थे.
शुक्रवार के दिन दोपहर तकरीबन 2:30 बजे श्रेया घर पर थी जबकि परिवार के सभी सदस्य बाहर थे. इस दौरान जैसे ही भाई घर पहुंचा बहन को कमरे में फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए. उसने मकान में रहने वाले अन्य लोगों और परिवार के सदस्यों को घटना जानकारी दी. बेसुध हालत में माता-पिता और बहन घर पर पहुंचे, जहां रो रो कर उनका बुरा हाल हो गया .
बाल झड़ने की समस्या से थी परेशान
श्रेया अपने बाल झड़ने की समस्या को लेकर अवसाद में चली गई थी. वहीं इस समस्या से निजात के लिए हर उपाय भी अपना रहीं थी. घर के अन्य सदस्यों द्वारा भी उसे बार-बार इस बात के लिए परेशान ना होने की सलाह भी दी जा रही थी. स्थानीय लोगों के बीच इस बात की भी खूब चर्चा रही की परिवार बड़े कठिनाई और संघर्षो के साथ अपने जीवन सफऱ को आगे बढ़ा रहा था लेकिन श्रेया के इस कदम से न केवल उसका जीवन समाप्त हो गया, बल्कि परिवार को भी कभी ना भूलने वाला जख्म मिल गया है.