Varanasi News: अंतरराष्ट्रीय मैच में कभी-कभी बारिश की वजह से खेल प्रभावित होता है. इतना ही नहीं कई ऐसे भी देश है जहां पर सही समय पर बारिश के पानी का निकास न होने की वजह से मैच रद्द भी करना पड़ता है. लेकिन अब  वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट कांप्लेक्स में ऐसा स्टेडियम तैयार हो रहा है, जहाँ हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम की मदद से बहुत कम समय में फील्ड का पानी सुखाया जा सकेगा. यानी बारिश रुकने के बाद ज्यादा देर तक खेल प्रभावित नहीं होगा. दरअसल वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट कांप्लेक्स में मल्टी स्पोर्ट्स ,मल्टी लेवल आधुनिक स्टेडियम का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है.


वाराणसी शहर में सिगरा स्पोर्ट्स कंपलेक्स का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. जिसका खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी निरीक्षण व प्रथम चरण का उद्घाटन किया था. स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस स्टेडियम में 30 से अधिक इंडोर खेल खेलने की सुविधा है. इसके अलावा आउटडोर खेल खेलने के लिए भी स्टेडियम को आकर्षक रूप में तैयार किया जा रहा है. इस स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल के तौर पर तैयार किया जा रहा है जिसकी कुल लागत 350 करोड़ रुपए है. 


क्या बोले स्मार्ट सिटी प्रबंधक डी.डी. वासुदेवन
वहीं वाराणसी के स्मार्ट सिटी मुख्य प्रबंधक डॉक्टर डी.डी. वासुदेवन ने बताया कि स्टेडियम में अनेक ऐसी विशेषताएं हैं जो इसे बाकी स्टेडियम से अलग बना रहे हैं. यहां पर अत्याधुनिक सुविधा वाला हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है जिसकी मदद से बारिश के बाद सिर्फ 25 से 30 मिनट के अंदर ही सतह से पानी को निकाला जा सकेगा. जिसकी मदद से बारिश की वजह से खेल अधिक प्रभावित नहीं होगा. इसके अलावा मिट्टी की जगह मैदान में रेत का उपयोग किया गया है, जिसकी मदद से बेहतर स्थिरता और खेलने की स्थिति खिलाड़ियों को प्रदान की जा सकेगी.


 पूर्वांचल के पहले स्टेडियम में ऐसी व्यवस्था
 वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रथम चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा चुका है, जबकि दूसरा और तीसरे चरण का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूरा होने वाला है. यह पूर्वांचल का ऐसा पहला स्टेडियम होगा जहां पर हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था देखने को मिलेगी. निश्चित ही इस स्टेडियम की अत्याधुनिक सुविधाएं अन्य स्टेडियम से काफी अलग देखी जा रही है.


ये भी पढ़ें: ओपी राजभर के करीबी विधायक पर योगी सरकार की टेढ़ी नजर! STF रख रही निगाह, जानें- पूरा मामला