IIT-BHU में तीन दिवसीय सालाना उत्सव, 'काशीयात्रा' में आयोजित होंगे 60 से ज्यादा कार्यक्रम
Varanasi News: तीसरे दिन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का नाम घोषित किया जाएगा. काशीयात्रा के प्रमुख कार्यक्रम में चर्चित अभिनेता चंदन राय सहित अन्य सितारों की भी शिरकत करने की उम्मीद है
![IIT-BHU में तीन दिवसीय सालाना उत्सव, 'काशीयात्रा' में आयोजित होंगे 60 से ज्यादा कार्यक्रम Varanasi Social cultural festival Kashiyatra 2024 in IIT BHU to start on 19 January ANN IIT-BHU में तीन दिवसीय सालाना उत्सव, 'काशीयात्रा' में आयोजित होंगे 60 से ज्यादा कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/76970f2ded9c7383265da45e8d0cb7ea1705593061441211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: आईआईटी-बीएचयू (IIT BHU) वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव 'काशीयात्रा' (Kashiyatra-2024) के 41वें संस्करण की मेजबानी करने को तैयार है. तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत शुक्रवार से होगी. 19 से 21 जनवरी तक चलने वाले उत्सव में 60 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. काशीयात्रा में 12000 से अधिक छात्रों के अलावा शास्त्रीय संगीत की नामचीन हस्तियां और बॉलीवुड सितारे भी पहुंचेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव में अभिनय, नाटक, फैशन, कला, साहित्यिक, नृत्य और क्विज प्रतियोगिता होगी.
आईआईटी-बीएचयू में सालाना उत्सव कल से होगा शुरू
तीसरे दिन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का नाम घोषित किया जाएगा. काशीयात्रा के प्रमुख कार्यक्रम में चर्चित अभिनेता चंदन राय सहित अन्य सितारों की भी शिरकत करने की उम्मीद है. 'काशीयात्रा-2024' का उद्घाटन स्वतंत्रता भवन में किया जाएगा. सभी कार्यक्रम लेक्चर थियेटर 1-3, स्वतंत्रता भवन, राजपूताना ग्राउंड, एडीवीं ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे. वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव के लिए छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
'काशीयात्रा' में 60 से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन
आईआईटी-बीएचयू 'काशीयात्रा-2024' के लिए भव्य तैयारी की है. खबर है कि बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार और शास्त्रीय संगीत गायक पंडित उदय भावलकर की प्रस्तुति भी हो सकती है. 'काशीयात्रा-2024' के 41वें संस्करण का समापन 21 जनवरी को किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)