UP Crime News: वाराणसी में छात्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. गर्भवती होने के बाद छात्रा की बेरहमी से की गयी थी. पुलिस ने हत्यारोपी कोचिंग संचालक को कल गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 21 फरवरी को बनारस रेलवे स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में छात्रा का शव बरामद हुआ था. कपसेठी थाना अंतर्गत किशोरी के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. छात्रा का शव पहचान कराने के लिए पुलिस ने परिजनों को बुलाया. उन्होंने बेटी के रूप में शव की शिनाख्त की. बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए परिजन पुलिस से गुहार लगा रहे थे. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम भी लगी हुई थी. कल पुलिस ने संजय कुमार पटेल नामक व्यक्ति को थाना जंसा गहरपुर के रास्ते से हिरासत में लिया.
वाराणसी में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार
पूछताछ में उसने खुद को कोचिंग संचालक बताया. उसने छात्रा की हत्या के संबंध में चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने बताया कि छात्रा 2022 में नौवीं की पढ़ाई करने आई थी. उसने वर्ष 2023 में भी कोचिंग से 10वीं की पढ़ाई की. जून 2023 में छात्रा के साथ प्रेम बढ़ने लगा. नवंबर 2023 में छात्रा ने गर्भवती होने की बात बताई. संजय कुमार पटेल ने बच्चा गिराने की सलाह दी. छात्रा अस्पताल जाने में मना करने लगी. उसे बदनामी का डर सता रहा था. छात्रा की जिद के आगे कोचिंग संचालक ने खतरनाक प्लान बना लिया.
कोचिंग संचालक ने किए अहम खुलासे
अस्पताल नहीं जाने पर आरोपी ने गर्भवती छात्रा को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उसने झूठ बोलकर 19 फरवरी को बुलाया. भरोसा में लेकर छात्रा को सुस्ती आने के लिए नींद की गोली खिला दी. गोली खिलाने के बाद छात्रा को बाहर ले गया. ब्लड का रिसाव होने से इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती थी. आरोपी ने छात्रा के मुंह में पानी भरकर हत्या कर दी. दोपट्टे से छात्रा के शव का सिर और पैर बांधा. सिर पैर बांधने के बाद शव को बोरी में पैक कर दिया. कुछ घंटे कोचिंग में शव को रखने के बाद बाइक से बांधकर सेवापुरी स्टेशन ले गया. लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी में दोनों शौचालयों के बीच में बोरी को रख दिया. वापसी में ट्रेन के दोबारा बनारस स्टेशन लौटने पर शव पुलिस ने बरामद कर लिया. गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देनेवाली खबर चर्चा का विषय बनी हुई है. छात्रा के परिजनों ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है.
फोटो खिंचाई, साथ बिठाया लेकिन नहीं ज्वाइन कराई BJP, बसपा चीफ के करीबी के साथ यूपी में हो गया खेल!