Varanasi Crime News: नए साल 2024 के अवसर पर वाराणसी पुलिस प्रशासन और रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जीआरपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. चेकिंग के दौरान वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसके पास से जीआरपी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आधा दर्जन से अधिक देशों की करेंसी बरामद हुई. जिसकी कुल राशि भारतीय मुद्रा में 1 करोड़ 84 लाख 29 हजार 984 रुपए है.
कैंट जीआरपी सीओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए साल पर वाराणसी जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह और उसकी टीम द्वारा संदीप कुमार नामक उस व्यक्ति के पास मौजूद पिट्ठू बैग की चेकिंग की गई. जिसके पास से थाईलैंड, अमेरिका, चीन,जापान, रूस, वियतनाम सहित कई देशों की करेंसी प्राप्त हुई.
संदिग्ध से अवैध विदेशी मुद्रा बरामद
पुलिस के मुताबिक संदिग्ध के पास से बरामद करेंसी का भारतीय मुद्रा मूल्य करीब एक करोड़ 84 लाख 29 हजार 984 रुपए है. इसके अलावा करेंसी एक्सचेंज से जुड़े कोई कागजात उस व्यक्ति के पास से नहीं प्राप्त हुए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. विदेशी करेंसी को लेकर पुलिस ने ईडी को जानकारी दे दी हैं.
पुलिस ने ईडी को सूचना दी
सीईओ कैंट ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी संदीप ने बताया कि वह एक एजेंसी में काम करता है. वह मथुरा बलरामपुर का रहने वाला है, पैसा गया से लखनऊ लेकर जा रहा था. हालांकि करेंसी एक्सचेंज से संबंधित कोई भी कागजात उसके पास मौजूद नहीं थे. इसकी सूचना जीआरपी कैंट द्वारा ED को दी गई है इस मामले में ED पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करेगी और स्पष्ट करेगी कि इन विदेशी मुद्रा को कहां ले जाया जा रहा था और उसके पीछे वजह क्या थी.