UP News: महाकुंभ को लेकर अलग-अलग राजनेताओं द्वारा तंज पर अब संत समिति ने नाराजगी जताई है. खासतौर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सपा सांसद अफजाल अंसारी द्वारा महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर अब अखिल भारतीय संत समिति ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि हिंदू समाज जाग चुका है और ऐसी टिप्पणी बिल्कुल भी उचित नहीं है. आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिल सकता है.


अखिल भारतीय संत समिति की तरफ से राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बयान जारी करते हुए कहा कि अफजाल अंसारी, अखिलेश यादव या फिर बिहार के पप्पू यादव, उन्हें यह बात समझ लेनी चाहिए कि हिंदू समाज अब जाग चुका है. महाकुंभ अथवा सनातन संस्कृति से जुड़े किसी भी प्रकार के आयोजन पर कोई भी अमर्यादित टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब 50 करोड़ हिंदू 15 से 20 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करते हुए इस महापर्व में उत्साह के साथ शामिल हो सकते हैं तो ऐसे नेताओं को लोकतंत्र के महापर्व में यह जनता मुंहतोड़ जवाब देने की भी क्षमता रखती है.


अवशेष भी नहीं प्राप्त होगा- स्वामी जितेन्द्रानंद 


अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि 50 करोड़ लोगों की धारा को उन्हें समझना चाहिए. आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में यही जनता समाजवादी पार्टी को जमीन में खोदकर गाड़ देगी, दल का अवशेष भी नहीं प्राप्त होगा. लोगों की भावनाओं को कभी भी आहत करने वाला नकारात्मक टिप्पणी इन नेताओं को नहीं करनी चाहिए.


होली से पहले शराब पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट, यूपी में दारू की पेटियां खरीदने लगे लोग