चंदौली से वाराणसी लौट रहे टेक्नीशियन का अपहरण, पुलिस ने शुरू की जांच और खोजबीन
चंदौली के मुग़लसराय में इंडस कंपनी में बतौर टेक्नीशियन काम करने वाले व्यक्ति का मुग़लसराय कोतवाली के करवत गांव के पास देर रात अपहरण हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चंदौली के मुग़लसराय में इंडस कंपनी में बतौर टेक्नीशियन काम करने वाले व्यक्ति का मुग़लसराय कोतवाली के करवत गांव के पास देर रात अपहरण हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है. इस अपहरण में चंदौली के सकलडीहा तहसील के भाजपा जिला पंचायत सदस्य का नाम भी सामने आ रहा है. पुलिस हर बिंदुओं पर सघन जांच कर रही है.
साले को स्टेशन छोड़ लौट रहा था टेक्नीशियन
चंदौली में इंडस कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर काम करने वाले दीपक दिक्षित प्रतिदिन वाराणसी से चंदौली आते थे और अपना काम खत्म कर वाराणसी चले जाते थे. लेकिन बीती रात दीपक अपने साले के साथ थे और उसको छोड़ने के लिए मुग़लसराय आए थे. दीपक साले को छोड़कर वापस वाराणसी जा रहे थे. वो मुग़लसराय कोतवाली के करवत गांव के पास पहुंचे ही थे तभी उनका पीछा कर रहे अपहरणकर्ताओं ने उनको उनकी कार से नीचे उतार लिया और उनको लेकर चले गए. घटना की सूचना जैसे ही उनके साले को लगी उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस हरकत में आ गयी, देर रात तक अपहरण के हर पहलुओ पर जांच जारी रही और दीपक के साले और परिजनों की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
बीजेपी के पंचायत सदस्य पर लगा अपहरण का आरोप
इस अपहरण में दीपक के साले ने भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पर शक जाहिर किया है और अपने बयान में जिला पंचायत सदस्य की बात भी बोल रहे हैं, शक के आधार पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य को हिरासत में ले लिया और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.
देर रात मुग़लसराय कोतवाली में SP चंदौली अमित कुमार पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दीपक की कार को ध्यान से देखा जिसमे वह बैठकर अपने घर वाराणसी जा रहा था, एसपी ने अधिकारियों के साथ देर रात तक बैठक की और जांच के आदेश दिए. एसपी अमित कुमार का कहना है कि दीपक दीक्षित अपने साले को मुग़लसराय छोड़कर वापस वाराणसी जा रहे थे बीच मे मिसिंग हो गए हैं. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस अपहरण के मामले को सुलझा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
अयोध्या को जलभराव से मुक्त कराना सबसे बड़ी चुनौती, बनाया जा रहा है ये खास प्लान
गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी, एक की मौत, सात घायल