Varanasi Mahashivratri 2023: वाराणसी में पुलिस-प्रशासन महाशिवरात्रि को लेकर सतर्क हो गया है. प्रशासन की तरफ से में महाशिवरात्रि को देखते हुए वाराणसी में मंदिरों, मस्जिदों और घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही महाशिवरात्रि के उत्सव के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं और शहर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. इस बात की जानकारी एसपी वाराणसी संतोष कुमार सिंह ने दी है.
प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया लागू
वहीं वाराणसी में शिव भक्तों की कांवड़ को देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही वाराणसी में महाशिवरात्रि को देखते हुए प्रशासन की तरफ से शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से शनिवार की रात 11 बजे तक के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है. महाशिवरात्रि पर वाराणसी में शिव भक्तों का रेला उमड़ता है और इसी को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया गया है. एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने गुरुवार को ही आमजन से रूट डायवर्जन का पालन करने की अपील की है और यातायात पुलिस का सहयोग करने की बात कही है.
इस साल महाशिवरात्रि शनिवार 18 फरवरी 2023 की पड़ रही है और इस दिन शिव भक्त भगवान शिव पर गांगजल चढ़ाते हैं. शिव भक्त कांवड़ में गंगा जल लाते हैं और फिर शिवलिंग पर इसे चढ़ाते हैं. इस बार महाशिवरात्रि पर विशेष संयोग बन रहे हैं, जिसमें पूजा-व्रत करना अत्यंत फलदायी रहेगा. पंचांग की गणना के 30 साल बाद एक अद्भूत संयोग बना है. जिस दिन महाशिवरात्रि का पर्व पड़ रहा है उस दिन यानि 18 फरवरी 2023 को सूर्य और शनि ग्रह कुंभ राशि में मौजूद रहेगें. महाशिवरात्रि की पूजा का मुहूर्त रात में 12:09 बजे से देर रात 01:00 बजे तक है. इसके साथ ही आप सूर्योदय काल से पूरे दिन महाशिवरात्रि की पूजा कर सकते हैं.