Israel Hamas War Update: वाराणसी के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से इजरायल हमास युद्ध को खत्म कराने की गुहार लगाई है. लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी से बुनकर अशोक कुमार पीएम मोदी के प्रस्तावक बने थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बात पूरी दुनिया में सुनी जाती है. व्यापारी चाहते हैं कि इजरायल हमास का संघर्ष जल्द से जल्द खत्म कराने में पीएम मोदी आगे आएं. जंग की वजह से बनारस का साड़ी कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बनारस टेक्सटाइल, वस्त्र उद्योग और साड़ियों के लिए देश दुनिया में मशहूर है.


इजरायल हमास की जंग में फंसा वाराणसी का कपड़ा उद्योग


व्यापारियों ने कहा कि इजरायल फिलिस्तीनी हमास के बीच भीषण संघर्ष का असर वाराणसी में कारोबार पर पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि अब तक 100 करोड़ का व्यापार प्रभावित हो चुका है. बनारस की साड़ियां मध्य पूर्व देशों और यूरोप को निर्यात की जाती हैं. हमास और इजरायल में युद्ध के बीच मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों को सप्लाई ऑर्डर रोकना पड़ा है. व्यापारियों ने कहा कि जंग लंबी खिंचने से घाटा और बढ़ने की आशंका है. कपड़ा व्यापारी सर्वेश ने जानकारी दी कि वाराणसी सहित पूर्वांचल का सालाना व्यापार 150-200 करोड़ का है.


व्यापारियों ने लगाई प्रधानमंत्री मोदी से दखलअंदाजी की गुहार


उनकी मांग है कि जंग का समाधान जल्द से जल्द निकले. शांति के माहौल में कारोबार पटरी पर आ जाएगा. बता दें कि 7 अक्टूबर की सुबह हमास के लड़ाकों ने इजरायली क्षेत्र में रॉकेट से हमला कर दुनिया को चौंका दिया था. हमले से बौखलाए इजरायल ने जंग की घोषणा कर दी थी. दिन गुजरने के साथ जंग की विभीषिका बढ़ती जा रही है. इजरायल का कहना है कि हमास को जड़ से उखाड़े बिना चैन नहीं लेगा. जंग ने इजरायल और फिलिस्तीन के हजारों लोगों की जिंदगी छीन ली है. सैकड़ों लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. 


WATCH: 'मेरी बेटी को मार डाला, न्याय दो..', सीएम योगी की सभा में न्याय की गुहार लगाने लगीं मां-बेटी