UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में तीन लोगों की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वाराणसी में चाय बेचकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले 67 साल जनार्दन दुबे नाम के बुजुर्ग ने अपने 27 वर्षीय बेटे के अलावा 8 साल के भांजे के साथ विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया. दशाश्वमेध थाना क्षेत्र (Dashashwamedh Police Station) के मुंशी घाट (Munshi Ghat) इलाके में तीनों की लाश एक घर से निकली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.


वाराणसी के डीसीपी आरएस गौतम ने घटना के बारे में बताया कि दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के बंगाली टोला इलाके में एक मकान में किराए पर एक परिवार रहता था. इसमें एक शख्स के साथ तीन बच्चे रहते थे, जिसमें उसके दो बच्चे और एक रिश्ते में भांजा था. गुरुवार को घर का सबसे छोटा बच्चा दशाश्वमेध घाट की तरफ से अपने घर पर आया तो देखा दरवाजा बंद है. वह बगल के घर में जाकर सो गया लेकिन सुबह 10:00 देखा तब भी दरवाजा बंद था.


बेड पर पड़े थे तीनों शव


डीसीपी ने बताया कि इसके बाद जब बच्चे ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आहट न मिलने पर मकान मालिक के बाथरूम की तरफ से जाली तोड़ी गई तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए. बेड पर तीन शव पड़े थे और खाने की थालियां लगी थीं. पास में ही सल्फास के कुछ कण मिले हैं. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इन लोगों ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया है, जिसके कारण यह घटना घटी है. सारे फॉरेंसिक टीम को घटना की जांच के लिए बुला लिया गया है. सभी शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी. मृतकों में जनार्दन तिवारी, अश्विनी तिवारी और दीपू तिवारी है. दीपू तिवारी मृतक जनार्दन का भांजा था. यह लोग चाय बेचने का काम करते थे.


ये भी पढ़ें- UP Electricity Rates: तपती गर्मी में पूरे यूपी के लिए आई खुश करने वाली खबर, बिजली बिल पर हुआ बड़ा फैसला