Varanasi News: आज के समय में अयोध्या और बनारस उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख धार्मिक पर्यटन क्षेत्र बन चुके हैं. दक्षिण भारत के बाद उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन की दृष्टिकोण से एक बड़ा केंद्र माना जा रहा है. बनारस से अयोध्या की कनेक्टिविटी को और आसान बनाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा हर 15 मिनट से 30 मिनट में अयोध्या के लिए एक साधारण बस सर्विस शुरू करने की पहल की गई है. इसके अलावा जल्द ही स्पेशल बुकिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को बनारस से अयोध्या 10 से 12 घंटे में दर्शन पूजन कराते हुए वापस घर तक पहुंचाने की भी सुविधा शुरू की जा सकती है.


अयोध्या के लिए हर 15 मिनट पर मिलेगी बस 


क्षेत्रीय प्रबंधन वाराणसी गौरव वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान समय में वाराणसी से अयोध्या के लिए 24 घंटे में तीन से चार बसें चलती हैं. लेकिन 22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए वाराणसी से अयोध्या के लिए हर 15 मिनट से 30 मिनट पर एक साधारण बस सर्विस की शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा हर 1 घंटे पर बनारस से अयोध्या के लिए AC बस के साथ भी यात्री अपना सफर पूरा कर सकेंगे. दोनों शहर धार्मिक पर्यटन दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है और यहां की कनेक्टिविटी को और आसान बनाना प्रमुख लक्ष्य है.


सुबह अयोध्या पहुंच शाम को वाराणसी लौट सकेंगे श्रद्धालु 


गौरव वर्मा ने यह भी बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या और काशी दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे. इसके अलावा जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को एक ऐसी सुविधा उपलब्ध होगी जिसके माध्यम से उनके आवास के निकटतम स्थल पर एक वाहन सुविधा होगी. जो सुबह अयोध्या के लिए निकलेगी और शाम तक दर्शन पूजन कराकर उन्हें वापस घर तक छोड़ेगी. श्रद्धालुओं के लिए ऐसी बुकिंग सेवा भी जल्द उपलब्ध होगी.