Varanasi News: बनारस में पर्यटकों को विदेश की तर्ज पर मिलेगी ये खास सुविधा, एक ही पास से होंगे कई काम
UP News: वाराणसी में पर्यटकों को पास की सुविधा मिलने जा रही है. जिसके जरिये मंदिर दर्शन, बनारस गंगा घाट की आरती, सारनाथ की लाइट एंड साउंड शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कुल 7 सुविधाएं मिल सकेंगी.
![Varanasi News: बनारस में पर्यटकों को विदेश की तर्ज पर मिलेगी ये खास सुविधा, एक ही पास से होंगे कई काम Varanasi tourists pass facility will soon start Ganga Ghat Aarti ann Varanasi News: बनारस में पर्यटकों को विदेश की तर्ज पर मिलेगी ये खास सुविधा, एक ही पास से होंगे कई काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/3db92890586abd7df3f1c75159e538f11702014422146898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: वाराणसी (Varanasi) में पर्यटकों की पहुंचने की संख्या में दिनों-दिन इजाफा होता जा रहा है. पर्यटकों की सुविधाओं को बेहतर करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है. आने वाले दिनों में पर्यटकों को विदेश की तर्ज पर पास की सुविधा मिलेगी. इस पास के माध्यम से पर्यटक सात प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. तकनीकी रूप से इस ऐप को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इसकी सौगात मिल सकती है.
पर्यटकों को जल्द मिलेगी काशी पास की सौगात
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में पर्यटकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय है. पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. जहां एक पास के माध्यम से पर्यटकों को मंदिर दर्शन, बनारस गंगा घाट की आरती, सारनाथ की लाइट एंड साउंड शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कुल 7 सुविधाएं मिल सकेंगी.
उन्होंने कहा कि ऐप की मदद से शहर में आने वाले पर्यटकों को प्रमुख स्थलों के बुकिंग की सुविधा एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेगी. प्रारंभिक तौर पर इसे काशी पास के रूप में भी लोग जानने लगे हैं, लेकिन आने वाले समय में इसके नाम को स्पष्ट कर दिया जाएगा.
पर्यटकों को ना हो कोई असुविधा
कौशल राज शर्मा ने आगे कहा कि काशी में अनेक पर्यटन स्थल हैं और उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटकों को ऐप के माध्यम से एक ही प्लेटफार्म पर बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी. जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. प्रथम चरण में 7 सर्विस उपलब्ध कराई जा रही हैं, आने वाले समय में पर्यटकों की सुविधा से जुड़ी हर व्यवस्था इस पर विकसित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir उद्घाटन के लिए आमंत्रण भेजना शुरू, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार ने जताई ये इच्छा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)