Varanasi News: वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में नामांकन से एक दिन पहले मेगा रोड शो करेंगे. जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है.
![Varanasi News: वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही Varanasi Traffic police issued advisory due to PM Modi road show Varanasi News: वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/31a800672f0dec9665acdfee542f766e1715575271690275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. जहां वो नामांकन से पहले मेगा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी पहले सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इसके बाद यहां से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक उनका रोड शो निकलेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. रोड शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए काशी में कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है.
पीएम मोदी का रोड शो आज लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यर्पण कर प्रारंभ होगा. यह अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा. इस दौरान जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं जहां विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उनका स्वागत करेंगे. इस रोड शो को देखते हुए ट्रैफ़िक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है और लोगों से सहयोग की अपील की है.
वाराणसी में रूट डायवर्ट
-वाराणसी में आज दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा. इस दौरान रामनगर चौराहे से बीएचयू की तरफ रास्ते पर आवाजाही बंद रहेगी. इस दौरान केवल रोड शो से संबंधित वाहन ही यहां से गुजर सकेंगे.
- रामनगर से भिखारीपुर या शहर जाने वाले लोग टेंगरा मोड़ से होकर जा सकेंगे. सीर गेट तिराहा से आने वाले वाहन डाफी पुलिस चौकी और लोटूबीर बाबा मंदिर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
- भगवानपुर मोड़ तिराहा और नरिया तिराहा से बीएचयू जाने नहीं दिया जाएगा. ये वाहन करौंदी चौराहा, चितईपुर चौराहा, संकट मोचन तिराहा और दुर्गाकुंड होते हुए आगे जा सकेंगे.
- अखरी बाईपास चौराहा से नगर क्षेत्र की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. संकटमोचन तिराहा से आन वाले वाहन साकेत नगर कॉलोनी और दुर्गाकुंड मंदिर होते जा सकेंगे.
- भेलूपुर चौराहे से आने वाले वाहनों को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट किया गया है. अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा और अस्सी घाट आने वाला मार्ग भी बंद रहेगा.
- सोनारपुरा से तिराहे की ओर से कोई भी वाहन वीआईपी रूट की ओर नहीं जा सकेगा. रामापुरा चौक से आने वाले वाहनों को गुरुबाग और लहुराबीर से बढ़ाया जाएगा.
- मैदागिन चौराहे से आने वाली गाड़ियां भी विश्वेश्वरगंज और लहुराबीर से होकर जा सकेंगी.
रोड शो में जाने के लिए बसों की व्यवस्था
- पीएम मोदी के रोड में शामिल होने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. पिंजरा से आने वाली बसें जंसा बाजार, अकेलवा बाजार, लोटता थाना, लहरतारा, मंडुवाडीह चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा चौराहा, नीमामाई तिराहे पर खड़ी रहेंगी.
- सेवापुरी से आने वाली बसों की राजा तालाब, सीर तिराहा, डाफी चौकी, मोहनसराय, अमरा अखरी, बीएचयू चौकी के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- चंदौली से आई बसें एनएच-2, टेंगरा मोड़, डाफी टोल, सीर तिराहा, बीएचयू गेट से अंदर मैरेज लॉन, कबीर नगर कॉलोनी में खड़ी होंगी.
- जो बसे भदोही की ओर से आएंगी वो सेवापुरी, जंसा, अकेलवा बाजार, राजातालाब, अमरा अखरी, मोहनसराय, बीएचयू गेट के अंदर खड़ी रहेंगी.
- इनके अलावा एंबुलेंस के आने-जाने के लिए भी व्यवस्था की गई है. ट्रैफ़िक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो रोड शो वाले रूट पर जाने से बचे. ज़रूरी होने पर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)