Varanasi News: एक साल तक मां की लाश के साथ रही बेटियां, घर के अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान
UP News: मृतक महिला की दो बेटियों की उम्र 19 वर्ष और 27 वर्ष है. दोनों बेटियां एक साल से मां की लाश के साथ रह रही थीं. कुछ दिनों पहले पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने महिला के रिश्तेदारों को सूचना दी.
![Varanasi News: एक साल तक मां की लाश के साथ रही बेटियां, घर के अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान Varanasi two daughters found living with mother dead body for one year ANN Varanasi News: एक साल तक मां की लाश के साथ रही बेटियां, घर के अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/1bfa372ad196bee74118e1749cf8b21c1701319555867211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: बनारस की एक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मां की लाश के साथ दो बेटियां साल भर से रह रही थीं. हैरानी की बात है कि दोस्तों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. काफी समय बीत जाने की वजह से महिला का शव कंकाल में बदल चुका था. मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई. बताया जाता है कि दोनों बेटियां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. इसलिए उन्होंने मां के निधन की सूचना किसी को नहीं दी. पिता के नहीं होने की वजह से मां संग दोनों बेटियां घर में अकेली रहती थीं.
एक साल तक मां की लाश के साथ रही दो बेटियां
थानाध्यक्ष ने बताया कि मदरवा निवासी 52 वर्षीय महिला उषा तिवारी का निधन 8 दिसंबर 2022 को हो गया था. उषा तिवारी बीमार रहती थीं. मृतक महिला की दो बेटियों की उम्र 19 वर्ष और 27 वर्ष है. दोनों मां की लाश के साथ रह रहीं थीं. मानसिक बीमारी के कारण उन्होंने मां के निधन की सूचना रिश्तेदारों को नहीं दी. बीते दो वर्षों से पति भी साथ में नहीं रहते थे. मां और बेटियां घर में अकेली रहती थीं. दोनों बेटियों का घर से बाहर निकलना कम होता था.
पड़ोसियों के शक होने पर पुलिस की घर में एंट्री
दोनों की किसी से बातचीत भी नहीं होती थी. कुछ दिनों पहले पड़ोसियों को शक हुआ. खाने-पीने का सामान दोनों बेटियां पड़ोसियों से मांगती थीं. शक होने पर पड़ोसियों ने सूचना करीबी रिश्तेदारों को दी. रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिसकर्मी महिला के घर पर पहुंचे.
बेटियां घर का दरवाजा नहीं खोल रही थीं. जिसके बाद पुलिस जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. घर के अंदर रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर था. कंकाल हो चुके शव के साथ दोनों बेटियां देखी गईं. कंकाल बन चुके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि डीएनए टेस्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)