Varanasi News: देश की सांस्कृतिक व सर्व विद्या की राजधानी काशी (Kashi) में गुरुवार (12 अक्टूबर) से विदेशी विद्वानों का आगमन शुरू होगा. वाराणसी के डी.ए.वी. पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक अध्ययन नामक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति से जुड़े भाषा साहित्य एवं मीडिया जैसे चर्चित विषयों पर चर्चा करेंगे. इसमें भारतीय संस्कृति के विविध आयाम, उनके मूल आधार और वर्तमान परिवेश में इसकी आवश्यकता को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
वाराणसी में हो रहे इस आयोजन में देशभर की दिग्गज हस्तियों समेत पोलैंड, इंग्लैंड, रूस और यूक्रेन जैसे देशों से विद्वान जुटने वाले हैं और भारतीय संस्कृति, साहित्य पर चर्चा करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में जानकारी देखते हुए डॉ. इंद्रजीत मिश्र ने बताया था कि इस कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और विदेशी विद्वानों का आगमन गुरुवार से शुरू होगा.
भारतीय संस्कृति और साहित्य पर चर्चा
डॉ इंद्रजीत ने कहा कि वाराणसी के डी.ए.वी. पीजी कॉलेज में संस्कृति पर अध्ययन करने के लिए कई देशों के विद्वान आ रहे हैं. इस दौरान सांस्कृतिक अध्ययन भाषा, साहित्य एवं मीडिया जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. विशेष तौर पर इस दो दिवसीय संगोष्ठी में पोलैंड, इंग्लैंड, रूस, यूक्रेन, नेपाल व अन्य देशों के विद्वान व प्रमुख वक्ता शामिल हो रहे हैं. जो भारतीय संस्कृति के नए आयाम और वर्तमान परिवेश में इसकी आवश्यकता को लेकर चर्चा करेंगे.
पहले भी हुआ था आयोजन
इससे पहले भी काशी के अलग-अलग जगह पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें विदेशी मेहमान व दुनिया के अलग-अलग क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे चुके नामचीन हस्तियों का आगमन हुआ है. ऐसे में अब आयोजित हो रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सभी को भारतीय संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा.
UP Politics: 'क्या नौटंकी करने गए थे..', JPNIC का गेट फांदकर गए अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का हमला