Udai Pratap College Controversy: उदय प्रताप कॉलेज पर दावे को बड़ा झटका, सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जारी किया नोटिस
UP News: उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ बोर्ड के दावे को सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने खारिज कर दिया है. सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बताया कि वसीम अहमद के दावे को साल 2021 में खारिज किया जा चुका है.
Udai Pratap College Controversy: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ के दावे के बाद छात्रों का विरोध लगातार जारी है. सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज कर दिया है. वक्फ बोर्ड की नोटिस पर सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से इस बावत पत्र जारी कर स्प्ष्ट किया गया है कि वसीम अहमद के दावे को साल 2021 में खारिज किया जा चुका है. वक्फ बोर्ड की ओर से किसी तरह कार्यवाही नहीं की गई है और न ही कॉलेज की संपत्ति पर वक्फ बोर्ड का कोई दावा है.
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जारी पत्र में कहा कि "कृपया अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड को सम्बोधित अपने पत्र दिनांक 03.12.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें. जिसके माध्यम से यूपी कालेज वाराणसी के परिसर के अन्दर स्थित मस्जिद के सम्बन्ध में यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के द्वारा वर्ष 2018 में निर्गत नोटिस की वर्तमान स्थिति से अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया है."
6 दिसंबर 2018 के आदेश को किया जा चुका है निरस्त
पत्र में आगे कहा गया है कि "इस सम्बन्ध में सूचनीय है कि नोटिस दिनांक 06.12.2018 अन्तर्गत धारा 36(7) वक्फ अधिनियम 1995 जोकि तत्कालीन सहायक सचिव, आले अतीक द्वारा निर्गत की गई थी को अध्यक्ष उप्र सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के आदेश दिनांक 18.01.2021 द्वारा निरस्त किया जा चुका है. उक्त नोटिस के क्रम में कोई भी कार्यवाही इस कार्यालय में प्रचलित नहीं है. कृपया उपरोक्तानुसार अवगत होने का कष्ट करें."
गौरतलब है कि, वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया गया है, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. वक्फ के दावे बीच मंगलवार बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज परिसर में बनी मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ कर वक्फ के दावे पर विरोध जताया था. इस दौरान प्रदर्शन कारी छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे.
ये भी पढे़ं: Noida Farmer Protest: किसानों नेताओं की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन, अन्नदाताओं ने सरकार से की ये पांच मांग