वाराणसी के 115 साल पुराने पर कॉलेज पर वक्फ की संपत्ति होने का दावा! पढ़ी गई नमाज
Udai Pratap College Controversy: उदय प्रताप कॉलेज को वक्फ संपत्ति के दावे के बाद विवाद शुरू हो गया. इस बीच आज कॉलेज परिसर में बनी मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की.
Varanasi News Today: वाराणसी के 115 साल पुराने उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ संपत्ति के दावे के बाद शुक्रवार (29 नवंबर) को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने के लिए कालेज परिसर में मौजूद मस्जिद में पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल पूरे परिसर में तैनात किया गया था.
वक्फ संपत्ति वाले दावे के बाद से ही छात्रों में भी इस बात को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला प्रशासन और एडीएम सिटी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान छात्रों ने निर्धारित संख्या में नमाजियों के मस्जिद में प्रवेश करने को लेकर पत्र सौंपा.
छात्रों ने ADM को सौंपा पत्रक
वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज को वक्फ संपत्ति वाले दावे के बाद अब छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. आज बड़ी संख्या में लोग कॉलेज परिसर में मौजूद मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल भी ADM सिटी कार्यालय पहुंचा और अपनी पत्रक देकर शिकायत दर्ज कराई.
इस मौके पर छात्र नेता प्रतीक सिंह रौनक ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा, "कॉलेज परिसर की पूरी संपत्ति कॉलेज प्रशासन की ही है. हमारी प्रशासन से मांग है कि यहां पर निर्धारित संख्या में ही लोगों को नमाज अदा करने के लिए भेजा जाए."
छात्र नेता प्रतीक सिंह रौनक ने मांग की कि "मौके पर तैनात भारी संख्या में पुलिस बल को भी हटाया जाए, क्योंकि इससे परिसर में शिक्षा का माहौल प्रभावित हो रहा है." उन्होंने दावा किया कि "यहां किसी भी मस्जिद का कोई भी आधार नहीं रहा हैं, यहां सिर्फ मजार रहा है. अब इतनी बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचने लगे हैं."
'सैकड़ों साल पुरानी है मस्जिद'
नमाज अदा करके बाहर निकल रहे मुनव्वर अहमद ने कहा कि बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से हमने आज नमाज अदा की है. यह सैकड़ों साल पुरानी मस्जिद है, यहां पर हमेशा से ही हम नमाज अदा करने के लिए आते रहे हैं.
मुनव्वर अहमद ने बताया कि नमाज अदा करने में कालेज प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग मिला है. हम शांति व्यवस्था के पक्षधर हैं. उन्होंने कहा कि अमन शांति की दुआ के साथ हम नमाज अदा करते हैं.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: इलाहाबाद हाईकोर्ट में PIL दायर, DM-SP समेत इन अधिकारियों पर FIR दर्ज करने की मांग