Varanasi News: अजय राय ने घर के बाहर लगाया 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' का पोस्टर, की ये भावुक अपील
Rahul Gandhi Disqualification: वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, हम राहुल गांधी को कहीं से कमजोर नहीं होने देंगे, उनके मनोबल को गिरने नहीं देंगे. यह घर हम उनको समर्पित कर रहे हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Congress leader Ajay Rai) ने अपने घर के बाहर मेरा घर राहुल गांधी जी का घर का पोस्टर लगाया है. यह पोस्टर अजय राय ने अपनी पत्नी रीना राय के साथ मिलकर लगाया. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने (Rahul Gandhi Disqualification) के बाद उनको सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिए जाने के बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने नेता के लिए यह अनोखा कदम उठाया है. राहुल गांधी को नोटिस मिलने के बाद से यूपी में भी कांग्रेस के पदाधिकारियों में आक्रोश है.
वाराणसी में कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने नोटिस मिलने के बाद डिप्टी सेक्रेटरी को पत्र लिखकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे इस सरकारी आवास से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं, जिसे अब मैं खाली कर दूंगा. राहुल गांधी दिल्ली में 11 तुगलक लेन के घर में रहते थे. उसे मोदी सरकार और लोकसभा अध्यक्ष ने खाली करने का आदेश दिया है तो आज हम सब ने यह मन बनाया कि मैं, मेरी पत्नी और हमारे बच्चे अपना घर राहुल गांधी को समर्पित करेंगे. राहुल जी आएं और हमारे घर में रहें, यह घर उनका है और निश्चित रूप से यह घर उनके लिए समर्पित है.
तानाशाह आप कितने घर खाली कराओगे ? हर कांग्रेस कार्यकर्ता का घर राहुल जी का घर है।
— Ajay Rai (@kashikirai) March 28, 2023
आज हमने काशी स्तिथी आवस को श्री @RahulGandhi जी को समर्पित किया।
आइये राहुल जी काशी में आपका स्वागत है। हर हर महादेव 🙏🏻 pic.twitter.com/iOagvSFSod
गिरने नहीं देंगे उनका मनोबल- अजय राय
कांग्रेस नेता अजय राय ने आगे कहा कि राहुल गांधी जन जन की बात उठा रहे हैं, ऐसे में हम राहुल जी को कहीं से कमजोर नहीं होने देंगे. उनके मनोबल को हम कहीं से गिरने नहीं देंगे. यह घर हम राहुल गांधी को समर्पित कर रहे हैं. आपके माध्यम से यह सभी के सामने रख रहा हूं कि हम सब राहुल जी की ताकत के रूप में उनके साथ खड़े हैं, ताकि उनकी इच्छाशक्ति कमजोर ना पड़े. अजय राय ने सभी से अपील की कि सभी लोग आगे राहुल गांधी के साथ इस मुहिम में जुड़कर उनका सहयोग करें.
UP Politics: यूपी में बीजेपी का मिशन तेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, BSP का बिगड़ेगा खेल!