UP News: वाराणसी में अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर गरजा. आज इसकी सीधी तस्वीर तब देखने को मिली जब वाराणसी के वरुणा नदी क्षेत्र के दो आलीशान होटल पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई के लिए VDA का बुलडोजर पहुंचा. जानकारी प्राप्त होने तक वाराणसी के बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. इस दौरान VDA ने स्पष्ट किया कि 2016 में ही इस मामले को लेकर होटल के मालिक को नोटिस दे दिया गया था. इसके अलावा भी उन्हें अनेक माध्यम से लगातार अवगत कराया जा रहा था. हालांकि होटल के मालिक का कहना है कि आनन-फानन में बुलडोजर कार्रवाई की गई है.
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव पुलकित गर्ग ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि यह दोनों होटल वरूणा नदी के 50 मीटर के दायरे में हैं. G+2 का परमिशन लेकर इनके द्वारा G+5 का निर्माण कराया और इन्होंने कंबाइंड प्लॉट का अवैध निर्माण कराया. इसको लेकर होटल के मालिक को 2016 में ही नोटिस दे दी गई थी. जिसके बाद वाराणसी प्रशासन, शासन और हाई कोर्ट से भी उनकी अर्जी को खारिज कर दिया गया था. इससे पहले भी इन्हें अवगत करा दिया गया था और अनेक माध्यम से विभाग द्वारा इसकी सूचना दे दी गई थी. इस होटल के माध्यम से अवैध कमाई की जा रही थी. इन लोगों द्वारा जानबूझकर प्रशासन के कार्य में पहले भी बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता रहा है.
एडीएम सिटी का हेड शॉट वायरल
वहीं इस दौरान का ADM सिटी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, एडीएम सिटी आलोक कुमार वीडीए कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों से उलझते दिखे. एडीएम सिटी के बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें वह एक परिजन को सिर से मारते दिखे. एडीएम सिटी आलोक कुमार का 'हेड शॉट' सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है.
परिवार ने लगाया VDA पर मनमानी का आरोप
वहीं बुलडोजर कार्रवाई के दौरान होटल के आसपास मौजूद होटल के मालिक और परिवार के सदस्य काफी विचलित दिखाई दिए. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने हाईकोर्ट तक बात रखा है. आसपास बहुत से ऐसे होटल हैं जो ग्रीन बेल्ट के दायरे में आते हैं, लेकिन सबसे पहले हमारे ही होटल पर कार्रवाई हो रही है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे. बुलडोजर कार्रवाई की तस्वीरों को लोग अपने मोबाइल कैमरे में भी उतारते नजर आए.
यूपी में कम हो जाएगा अखिलेश यादव का एक सांसद? BJP की पूर्व मंत्री ने कोर्ट में दाखिल की याचिका