Varanasi News: विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष पर देर रात हमला, पार्किंग को लेकर चलाई गोली
Varanasi Crime News: वाराणसी के एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने इस घटना के बारे में बताया कि देर रात में चांदमारी रिंग रोड के पास फायरिंग की सूचना मिली. पीड़ित की तरफ से शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया है.
Varanasi VHP Rajesh Pandey Attack: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देर रात विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पर अज्ञात हमलावरों ने फायर किया. वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर रिंग रोड पर देर रात फायरिंग से दहशत फैल गई. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश पांडे की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. इस घटना में राकेश पांडे सुरक्षित हैं, घटना के समय राकेश पांडे किसी बर्थडे पार्टी से वापस आ रहे थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद मामला पंजीकृत करके अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश की शुरू
वाराणसी के एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने इस घटना के बारे में बताया कि देर रात में चांदमारी रिंग रोड के पास फायरिंग की सूचना मिली. जिस पर शिवपुर और लालपुर थाना की फोर्स के साथ मैंने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस घटना में पीड़ित की तरफ से शिकायत मिलने पर मुकदमा पंजीकृत करके अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी कर दी गई है. पीड़ित ने बताया है कि वह विश्व हिंदू परिषद वाराणसी के जिलाध्यक्ष है और यह घटना गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई है. इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं.
घेर कर मारने की कोशिश की- राजेश पांडे
इसके साथ ही इस घटना के पीड़ित विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश पांडे ने बताया कि वह एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ और लोग भी थे. वहीं रास्ते में गाड़ी को लेकर कुछ विवाद हुआ जिसके बाद मेरी गाड़ी का पीछा करते हुए स्कार्पियो सवार लोगों ने हमें कई बार घेर कर मारने की कोशिश की. जब वह सफल नहीं हुए तो मेरे ऊपर फायर किया. मेरे साथ के लोगों ने कहा कि पुलिस चौकी पर गाड़ी रोक लीजिए. पुलिस चौकी पर गाड़ी रुकते ही वह सभी अज्ञात हमलावर भाग गए. मेरे ऊपर केवल एक फायर हुआ लेकिन मेरी हत्या की नियत से ही मेरे ऊपर गोली को चलाया गया है.