Varanasi News: काशी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) के परिसर में कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने रात को झाड़ू लगाया. उनके साथ जिलाधिकारी समेत नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 25 नवंबर को दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया था. इस दौरान मेधावियों सहित डिग्री पूरी कर चुके छात्रों को मेडल और उपाधियां प्रदान की गईं. दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थीं. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर में निरीक्षण पर निकल गईं. इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति और जिला प्रशासन का अमला मौजूद था.


विश्वविद्यालय परिसर में कूड़े का अंबार देख भड़कीं राज्यपाल


निरीक्षण के दौरान परीक्षा भवन में कूड़े का ढेर देखकर राज्यपाल भड़क गईं. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. राज्यपाल ने परिसर में दोबारा रात को आने तक की चेतावनी दे डाली. चेतावनी से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. रात को कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने हाथ में झाड़ू उठाकर विश्वविद्यालय परिसर की साफ सफाई की. उनके साथ वाराणसी जिलाधिकारी समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. रात में कुलपति से झाड़ू लगाने का सवाल पूछे जाने पर कुलपति कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया.


कुलपति ने हाथों में झाड़ू उठाकर चलाया सफाई अभियान


जवाब में कहा गया कि स्वच्छता का संदेश देना था. कुलपति कार्यालय ने स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय परिसर में पुराने कागज और रद्दी कॉपियों की साफ सफाई की जा रही थी. आज 26 (नवंबर) सुबह से विश्वविद्यालय परिसर में हलचल तेज है. कुलपति कार्यालय का कहना था कि झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देना था. परिसर की साफ-सफाई में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का भी सहयोग मिला. कर्मचारियों और छात्रों के बीच गंदगी को लेकर राज्यपाल की नाराजगी चर्चा में है. हालांकि, रात में राज्यपाल जांच के लिए नहीं पहुंची. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply


Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जल्द मिलेगी खुशखबरी, मजदूर निकलेंगे बाहर, जानें लेटेस्ट अपडेट