UP News: महाराष्ट्र से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों तक गणपति पूजन की धूम देखी जा रही है. इसी क्रम में लोग अलग-अलग तैयारीयों से बप्पा के प्रति अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं भगवान शिव की नगरी काशी के गंगा घाट किनारे रहने वाले विजय कुमार की भी भगवान गणेश के प्रति अपार श्रद्धा है. दशकों से अपनी आकर्षक पेंटिंग को लेकर देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मानवा चुके विजय कुमार आंखों पर पट्टी बांधकर भी भगवान गणेश की मूर्ति बनाने का हुनर जानते हैं.


विजय कुमार वाराणसी के अस्सी क्षेत्र में रहते हैं, जहां वह तकरीबन 30 सालों से भी अधिक समय से पेंटिंग सहित अन्य व्यावसायिक क्षेत्र का कार्य करते हैं. प्रमुख आयोजन के साथ-साथ लिम्का बुक रिकॉर्ड में भी उनका नाम  दर्ज है. विजय ने 50 घंटे से भी अधिक अवधि तक लगातार पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. विजय भगवान गणेश के परम भक्त हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर कुछ ही पलों में पेपर पर भगवान गणेश की हूबहू आकृति को अपनी पेंटिंग के माध्यम से दर्शा दिया. यह हुनर सबको हैरान कर देने वाला रहा. पेपर पर उतारी गई आकृति बिल्कुल ऐसी प्रदर्शित हो रही थी मानो किसी पेंटर द्वारा एक सामान्य अवस्था में ही बनाई गई हो. अब तक विजय के द्वारा हजारों पेंटिंग भगवान गणेश सहित विभिन्न देवी देवताओं की बनाई जा चुकी है. 


गणेश पूजन को लेकर वाराणसी में भी धूम


गणेश पूजन के रूप में गणेश चतुर्थी की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है और 17 सितंबर तक इसे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रमुख तौर पर यह गणेश उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस बार वाराणसी में भी भगवान गणेश जी से जुड़े इस उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों द्वारा बाजारों से मूर्तियों की खरीदारी हो रही है और उन्हें अपने घर में विधि विधान से स्थापित करने की तैयारी है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार महाराष्ट्र के साथ-साथ धर्म नगरी काशी में भी गणेश पूजन की खास रौनक देखने को मिलेगी.


विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाते ही फायर हुए बृजभूषण सिंह, कहा- 'यह बात सत्य साबित हुई कि...'