Varanasi Weather News: वाराणसी के आसपास जनपद सहित पूर्वांचल में एक बार फिर मौसम करवट लेता दिखाई दे रहा है. IMD रिपोर्ट की माने तो 12 फरवरी से 14 फरवरी के बीच में पूर्वांचल में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तापमान में गिरावट का अनुमान लगाया गया है. हालांकि आज सुबह से ही जनपद में अच्छी धूप खिली है. लेकिन सुबह 9:00 बजे के बाद बादलों में धूप छांव का खेल भी जारी है. तीन दिनों तक होने वाली बारिश का असर कृषि क्षेत्र पर भी देखा जा सकता है.


IMD रिपोर्ट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 12 फरवरी से 14 फरवरी तक वाराणसी जनपद में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.  इसके अलावा आसपास के जनपद में भी बारिश होगी. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट का अंदेशा जताया जा रहा है.  जहां 12 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ इस बारिश से एक बार फिर लोगों को ठंड और गलन का एहसास हो सकता है. हालांकि 15 फरवरी से पूर्वांचल में मौसम पूरी तरह साफ होने का अनुमान लगाया गया है.


अन्नदाताओं की टिकी मौसम पर नजर
फरवरी महीने में होने वाली बारिश का प्रभाव फसलों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है.  विशेष तौर पर इस सीजन में रबी फसल जैसे मटर , सरसों,  गन्ना, गेहूं के लिए ठंड और बारिश सबसे ज्यादा आवश्यक होता है और प्राकृतिक तौर पर अगर बारिश होती है तो निश्चित तौर पर खेतों में इन फसलों के लिए यह मौसम काफी उपयोगी साबित होगा. हालांकि बारिश के दौरान अगर पत्थर और ओला गिरते हैं तो यह स्थिति इन फसलों के लिए काफी नुकसानदायक भी हो सकती है. ऐसे में पूर्वांचल के किसानों की उम्मीद भरी नजर इस बारिश पर टिकी हुई है.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी व्यासजी मामले में मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में कहा- तहखाना कभी भी हिंदू पक्ष के कब्जे में नहीं रहा