Varanasi Weather: वाराणसी में शीतलहर और कोहरे की डबल मार, 50 मीटर तक विजिबिलिटी, अगले दो दिनों में बढ़ेगी सर्दी
Varanasi Weather: वाराणसी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है, इसके साथ सर्दी और बढ़ेगी.
![Varanasi Weather: वाराणसी में शीतलहर और कोहरे की डबल मार, 50 मीटर तक विजिबिलिटी, अगले दो दिनों में बढ़ेगी सर्दी Varanasi Weather today 25 dec up cold wave and fog weather visibility up to 50 meters ann Varanasi Weather: वाराणसी में शीतलहर और कोहरे की डबल मार, 50 मीटर तक विजिबिलिटी, अगले दो दिनों में बढ़ेगी सर्दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/e7d7fe2027af12fd7e2f03b47d3276f61703483248979275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi Weather Update: वाराणसी और आसपास के जनपद में दिसंबर के इस अंतिम सप्ताह महीने में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रभाव देखा जा रहा है. वहीं आईएमडी रिपोर्ट की माने तो अगले 24 से 36 घंटे में वाराणसी सहित 40 से अधिक जिलों में घने कोहरे का भी प्रभाव देखा जा सकता है. इस दौरान जनपद में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है. कोहरे के बढ़ते प्रभाव की वजह से क्षेत्र में विजिबिलिटी बेहद कम होगी और निश्चित तौर पर इससे लोगों के आवागमन पर भी सीधा प्रभाव पड़ेगा.
IMD रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही व अन्य जनपद में घने कोहरे का प्रभाव देखा जा सकता है. इस दौरान क्षेत्र की विजिबिलिटी 50 मीटर से 110 मीटर तक रहने की संभावना जताई गई है. कोहरे के साथ-साथ वाराणसी में आसपास के जनपद में ठंड बढ़ने के भी आसार जताए गए हैं.
आज सुबह वाराणसी का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि आज रात तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा 6 किलोमीटर से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है जिसके प्रभाव से लोगों को शीतलहर का अधिक एहसास होगा.
40 जिलों में कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से 110 मीटर रहने की संभावना है. निश्चित तौर पर कोहरे का प्रभाव वाहनों के आवागमन पर भी देखा जा सकता है. भारी संख्या में वाहन वाराणसी और आसपास के जनपद में सड़कों से गुजरते हैं. इस दौरान उन वाहनों का बेहद नियंत्रित गति में चलने का भी दिशा निर्देश रहेगा. IMD रिपोर्ट के अनुसार घने कोहरे का प्रभाव सबसे ज्यादा सुबह और रात के समय देखा जा सकता है.
ठंडी हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय सर्दी का असर ज़्यादा असर दिखाई दे रहा है, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और घर में दुबकने के लिए मजबूर हैं. आने वाले दो दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)