Varanasi: कोहरे का हवाई सेवा पर असर, दिल्ली से वाराणसी आने वाली कई उड़ाने रद्द
UP Weather: ठंड और कोहरे का असर का हवाई सेवा पर पड़ने लगा है, 4 जनवरी के दिन जहां वाराणसी से दिल्ली आवागमन करने वाले विमान कैंसिल हो गए, वहीं दर्जनों विमान घंटो लेट भी बताए जा रहे हैं.
Varanasi News: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. कोहरा इतना घना छाया है कि एक शहर से दूसरे शहर में आवागमन करने वाले विमान पर भी इसका असर पड़ता नजर जा रहा है. 4 जनवरी के दिन जहां वाराणसी से दिल्ली आवागमन करने वाले विमान कैंसिल हो गए, वहीं दर्जनों विमान घंटो लेट भी बताए जा रहे हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार - दूसरे शहरों से वाराणसी आवागमन करने वाले विमान पर अब घने कोहरे का प्रभाव पड़ता देखा जा रहा है, जिसकी वजह से कुछ फ्लाइट कैंसिल हैं तो वहीं दर्जनों विमान घंटो लेट बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज SG945/946 DEL - VNS - DEL और 6E2321 VNS- DEL और 6E2083 VNS - HJR विजिबिलिटी कम होने की वजह से कैंसिल है.
वाराणसी एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले तकरीबन आधा दर्जन से अधिक विमान 2 घंटे लेट बताए जा रहे हैं. इसके अलावा आज वाराणसी में घने बादल छाए हुए हैं, कोहरे का प्रभाव भले ही कम है लेकिन बीते कल कोहरे का प्रभाव अधिक होने की वजह से वाराणसी से लखनऊ, वाराणसी से खजुराहो की फ्लाइट कैंसिल रही. विजिबिलिटी कम होने की वजह से विमान के आवागमन समय पर भी असर पड़ा.
विमान के कैंसिल होने से यात्री हुए परेशान
आज राजधानी दिल्ली से वाराणसी के लिए सफर करने वाले यात्रियों को उनके फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना ने परेशान कर दिया. कोई नए साल के अवसर पर वाराणसी अपने घर आकर दिल्ली लौटना चाहता था, तो वहीं अनेक लोग आवश्यक कार्य के लिए वाराणसी आना चाहते थे. ऐसे में अब उत्तर भारत में कोहरे की वजह से विमान का आवागमन सीधे तौर पर प्रभावित होता देखा जा रहा है. फ्लाइट कैंसिल और लेट होने वाली जानकारी ने यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. अब देखना होगा की विमानों के आवागमन की स्थिति कब तक सामान्य होती है.
ये भी पढ़ें: संभल मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, जानें क्या है मांग