Varanasi Weather Today: दिसंबर के महीने में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रही है. कई जगहों पर शीतलहर और कोहरे ने सर्दी बढ़ा दी है. ऐसा ही हाल यूपी के वाराणसी मंडल का है, जहां बीते दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते लोग सर्दी से थर-थर कांपने पर मजबूर हो गए है .

 

वाराणसी जनपद के ग्रामीण इलाकों का न्यूनतम तापमान देर रात 8 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच जा रहा है. हालांकि पूरे दिन निकल रही धूप की वजह से लोगों को राहत जरूर मिल रही है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड और शीतलहर से आम जनजीवन पर भी इसका असर दिख रहा है. 

 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से और बढ़ेगी सर्दी

बीते दो से तीन दिनों में वाराणसी मंडल में कड़ाके की ठंड पड़ती देखी जा रही है. इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवाओं ने भी विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर का एहसास कराया है. इसके अलावा आईएमडी रिपोर्ट के अनुसार अगले 72 घंटे में एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. निश्चित तौर पर यह बदलाव ठंड में उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार रहेगा.

 

वाराणसी में इन दिनों सुबह निकलने वाली धूप से आम जनमानस को राहत जरूर मिल रही है, लेकिन देर रात के बाद वाराणसी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है जबकि दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

 

वैसे आम तौर पर उत्तर भारत में दिसंबर अंतिम सप्ताह और जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है. इस दौरान शीतलहर से लोगों का आम जनजीवन भी प्रभावित होता दिखाई देता है. वर्तमान समय में भी रात होते ही पारा लुढ़कने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई देती है. इसके अलावा आम जनजीवन पर भी इसका असर देखा जा रहा है. वैसे मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले सप्ताह से वाराणसी जनपद सहित आसपास के चंदौली मिर्जापुर गाजीपुर जौनपुर के क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.