Varanasi Weather Update: पूर्वांचल में लोगों को कड़ाके की ठंड राहत मिलने के आसार नहीं हैं. बीते दो दिनों से तापमान स्थिर बना हुआ है. आज 19 जनवरी को बनारस शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 18 जनवरी को भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. धर्मनगरी काशी में बीते दो दिनों से सूर्य के दर्शन तक लोगों को दुर्लभ हो चुके हैं. शीतलहर ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. वाराणसी जनपद में बीते हफ्ते से हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी पड़ रही है. कुहासे के कारण कम हुई विजिबिलिटी ने गाड़ियों की रफ्तार धीमी कर दी है.


पूर्वांचल के लोगों को कब मिलेगी ठंड से निजात?


कड़ाके की ठंड में लोगों का दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 23 जनवरी के बाद लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. ठंड और गलन बेघर लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनती है. इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने दक्षिणी और उत्तरी सहित सभी क्षेत्र के रैन बसेरों को दुरुस्त रखने का दिशा निर्देश दिया है. साथ ही शेल्टर होम में सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने की भी हिदायत दी गई है.


उत्तर भारत कोहरा और शीतलहर की चपेट में


वाराणसी नगर निगम की तरफ से प्रमुख चौराहा और शहरी क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए लकड़ी को भी पहुंचाने का दिशानिर्देश दिया गया है. बता दें कि यूपी समेत उत्तर भारत गलन वाली ठंड, कोहरा और भीषण शीतलहर की चपेट में है. खराब मौसम का असर परिचालन पर पड़ रहा है. ठंड की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर पड़ रही है. लोग को घरों से बाहर निकलने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. 


Lok Sabha Election 2024 UP: सपा से गठबंधन पर लगी मुहर, जानिए यूपी में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLD