एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Varanasi Weather: वाराणसी में ट्रेन और हवाई उड़ानों पर कोहरे की मार, वंदे भारत ट्रेन समेत 56% फ्लाइट हुईं कैंसिल
Varanasi News: वाराणसी में कोहरा का आवागमन पर भी असर देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से वंदे भारत समेत कई ट्रेनें कैंसिल हो गई तो वहीं उड़ानों को रद्द करना पड़ा है.
Varanasi Weather Today: वाराणसी और आसपास के जनपद में बीते दो दिनों से घने कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है. इसको लेकर न केवल सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है, बल्कि घने कोहरे की वज़ह से वाराणसी आने जाने वाले कई फ्लाइट और ट्रेन भी कैंसिल हुए हैं. जानकारी के अनुसार आज शनिवार को वाराणसी से दिल्ली जाने वाली प्रमुख वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हो गई है. इसके अलावा 28 दिसंबर को वाराणसी एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरने वाले तकरीबन 56% विमान कैंसिल हो गए .
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अथॉरिटी की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार दूसरे शहर के लिए वाराणसी एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले ज्यादातर विमानों पर कोहरे का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला है. 28 दिसंबर को सुबह के समय तो वाराणसी एयरपोर्ट से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सका. पूरे दिन की रिपोर्ट के अनुसार निर्धारित 29 विमान में से 16 विमान कैंसिल रहे, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ा.
कोहरे की वजह से ये उड़ाने हुई रद्द
कैंसिल विमान में इंडिगो के 10, स्पाइसजेट के 3, आकाशा का 1, एयर इंडिया के 1, एयर इंडिया एक्सप्रेस का 1 विमान शामिल रहा. यानी 28 दिसंबर को कल 56% विमान कैंसिल हुए. इसके अलावा 29 दिसंबर की सुबह भी वाराणसी से उड़ान भरने वाले कुछ विमान के कैंसिल होने की सूचना मिली है. वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन ने उम्मीद जताया है कि जल्द ही मौसम सामान्य होने के बाद सभी विमान अपने निर्धारित समय से ही उड़ान भरेंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल, कई ट्रेनें लेट
दिल्ली, मुंबई व अन्य प्रमुख शहरों से वाराणसी पहुंचने वाली कई ट्रेनें 6 से 8 घंटे लेट हैं. इसकी वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री न केवल अपने गंतव्य तक सही समय पर पहुंच पा रहे हैं, बल्कि घंटों इस कड़कड़ाती ठंड में वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए भी देखे जा रहे हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने एबीपी लाइव को बताया कि निश्चित तौर पर घने कोहरे की वजह से ट्रेन के आवगमन पर असर पड़ा है. कई सुपरफास्ट ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 6-8 घंटा लेट है. इसके अलावा सुबह वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को कैंसिल है. इसके अलावा अगर कोहरे की स्थिति जल्द सामान्य नहीं हुई तो अन्य प्रमुख ट्रेनों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement