Varanasi Weather: पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर 18 सेंटीमीटर बढ़ा, चौकन्ना हुआ प्रशासन
UP News: बाढ़ की आशंका के मद्देनजर प्रशासनिक टीमें अलर्ट मोड में हैं. पुलिस की टीमें भी गंगा किनारे बसे गांवों में लोगों से बातचीत कर पल पल का अपडेट दे रही हैं. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है.
![Varanasi Weather: पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर 18 सेंटीमीटर बढ़ा, चौकन्ना हुआ प्रशासन Varanasi Weather water level of Ganga increased by 18 centimetre during 24 hours Varanasi Weather: पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर 18 सेंटीमीटर बढ़ा, चौकन्ना हुआ प्रशासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/6e9f67ee4486d5424522537ea5ec9def1688104820474211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi Weather Update: पहाड़ी इलाकों में हो रही मॉनसून की बारिश का गंगा पर असर पड़ा है. पिछले 3 दिनों से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. गंगा का जलस्तर बढ़ता देख प्रशासन अलर्ट हो गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घाट किनारे मुस्तैद कर दिया गया है. प्रशासन ने घाट किनारे रह रहे लोगों के बीच मुनादी करा दी है. बता दें कि 24 घंटे के अंदर गंगा का जलस्तर 18 सेंटीमीटर बढ़ गया है. बाढ़ की आशंका के मद्देनजर प्रशासनिक टीमें अलर्ट मोड में हैं.
गंगा किनारे बसे गांवों को किया गया अलर्ट
पुलिस की टीमें भी गंगा किनारे बसे गांवों में लोगों से बातचीत कर पल पल का अपडेट दे रही हैं. बता दें कि 25 जून को मॉनसून दस्तक के बाद उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश होने से पहले अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी विकराल रूप धारण किए हुए है. नदी किनारे स्थित सभी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं.
पहाड़ी इलाकों की बारिश से गंगा प्रभावित
उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर गंगा पर भी पड़ा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बनने लगी है. फिलहाल बाढ़ के पानी ने किनारे की तरफ रुख कर लिया है. गंगा के टापू धारा में समा गए हैं. कई जगहों पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से पंडा, पुरोहितों और दुकानदारों में खलबची मच गई. गंगा किनारे बसे दुकानदारों ने दुकान के सामानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. नदी में जलकुंभी, लता पत्तों और पौधे पानी की ऊपरी सतह पर तैर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)