Varanasi News: लोग अपने प्रमुख आयोजन को खास बनाने के लिए देश और दुनिया के चुनिंदा जगहों पर जाना पसंद करते हैं. इसी क्रम में पर्यटन विभाग द्वारा काशी में भी विश्व स्तरीय वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी चल रही है, जिसके माध्यम से देश और दुनिया के लोगों को धर्म नगरी काशी में एक बेहतर माहौल के अंतर्गत वैवाहिक सहित उनके जीवन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण आयोजन को संपन्न कराने का अवसर मिल सके.  इसको लेकर वाराणसी के निर्धारित लोकेशन को चिन्हित किया जा रहा है.


पर्यटन उपनिदेशक राजेंद्र रावत ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि आज के दौर में लोग अपने जीवन के खास आयोजन को अलग-अलग पसंदीदा जगहों पर संपन्न कराने पर प्राथमिकता दे रहे हैं. लोगों की रुचि को ध्यान में रखते हुए काशी में  80 से अधिक टूर ऑपरेटर, होटल मैनेजमेंट और पर्यटन से जुड़े विभागों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.  इस बैठक में काशी के चुनिंदा जगहों पर वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने पर चर्चा हुई. 


काशी बनेगी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वेडिंग डेस्टिनेशन
इसके माध्यम से देश और दुनिया से आने वाले लोगों को उनके वैवाहिक समारोह के लिए काशी में एक बेहतरीन व आकर्षक स्थल प्राप्त हो सकेगा. दुनिया की प्राचीनतम नगरी काशी इसमें पूरी तरह सक्षम है. हमारी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द जगह को चिन्हित करके लोगों तक इस अवसर को उपलब्ध कराया जाए. भारत के राजस्थान, जयपुर, आगरा सहित उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई ऐसी जगह हैं जहां पर देश के अलावा दुनिया के कोने-कोने से लोग आकर अपने वैवाहिक कार्यक्रम को पूर्ण करने में रुचि दिखाते हैं और हमारी यही सोच है कि काशी में भी अब इस तर्ज पर लोग अपने वैवाहिक उत्सव से जुड़े अनेक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए आए.




काशी को परंपराओं का शहर कहा जाता है. यहां की प्राचीन विरासत हमेशा से ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. वैवाहिक समारोह की बात कर ले तो स्थानीय लोगों द्वारा अलग-अलग होटल और चुनिंदा जगहों पर आलिशान रूप में इसे संपन्न कराया जाता है लेकिन यहां के प्राचीन घाट, मंदिर, बड़े-बड़े होटल, गंगा किनारे के चुनिंदा जगह, सारनाथ सहित अन्य जगहों पर लोगों को एक शानदार अनुभव मिल सकता है. विशेष तौर पर घाटों पर होने वाले काशी की सुबह और अस्त होते सूर्य की किरणें लोगों को हमेशा से ही प्रभावित करती आई है . प्रकृति की इन्हीं खूबसूरत धूप और छांव के बीच बनारस के घाट अपने आप में लोगों को एक अलग अनुभूति कराते हैं. इन्हीं सब विषयों को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा वाराणसी को अब एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी देश और दुनिया के सामने रखने की तैयारी की गई है. हालांकि देखना होगा कि लोगों को यह अवसर कब तक प्राप्त होता है.


ये भी पढ़ें: 'तेरा क्या होगा...', योगी के मंत्री ओपी राजभर ने कांग्रेस नेता अजय राय पर दिया आपत्तिजनक बयान