वाराणसी: पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद संदिग्ध हालात में मिला आरोपी का शव, जांच जारी
Varanasi Murder Case: वाराणसी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या से हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
Varanasi News: वाराणसी जिले में मंगलवार (5 नवंबर) को एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से दहशत फैल गई. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नाम के व्यक्ति ने अपने ही परिवार में पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस अभी इस मामले में हत्या के प्रमुख कारण का पता लगाने में जुटी हुई थी, तभी आरोपी राजेंद्र गुप्ता की भी वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत देवनगर कालोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टिया गोली लगने से राजेंद्र गुप्ता की मौत हुई है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पत्नी बच्चों को उतारा मौत के घाट
आज यानी मंगलवार (5 नवंबर) को वाराणसी के भदैनी क्षेत्र से लेकर रोहनिया तक में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी गई. आज सुबह सबसे पहले राजेंद्र गुप्ता ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार हो गया था.
पारिवारिक और संपत्ति विवाद के आधार को लेकर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. तभी दोपहर होते-होते इस बात की जानकारी मिली कि वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में आरोपी राजेंद्र गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया गोली लगने से राजेंद्र गुप्ता की मौत हुई है, लेकिन वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई.
मृतक पर दर्ज है हत्या का मुकदमा
जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता शराब व्यवसायी था. इससे पहले भी पिता और गार्ड की हत्या को लेकर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था. फिलहाल जनपद के लोगों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि आखिर किन वजहों से राजेंद्र गुप्ता ने अपने ही परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी मिलने तक, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस कई ऐंगल से मामले की जांच कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि इस खौफनाक हत्याकांड के प्रमुख वजह का खुलासा कब तक होता है.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता की तुलना औरंगजेब से की, जानें क्या कहा?