Varanasi Congress Protest: आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) छात्रा गैंगरेप मामले में विपक्ष सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर गुरुवार को भी प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना हुई है और इसमें भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल से जुड़े हुए कार्यकर्ता मुख्य आरोपी हैं. भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व को चुप्पी तोड़नी चाहिए और सबके सामने माफी मांगनी चाहिए.


कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुराधा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आईआईटी बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना शर्मसार करने वाली है. हर एक विषय पर ट्वीट और उपदेश देने वाले बीजेपी शीर्ष नेता इस पर चुप क्यों हैं. गैंगरेप में तीनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे उन पर तत्काल कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाया गया. इसीलिए बीजेपी नेताओं को जगाने के लिए बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.  


बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर की नारेबाजी


उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बीजेपी नेता जागे और इस घटना के लिए पीड़ित छात्रा और पूरी काशी से माफी मांगे. आईआईटी बीएचयू छात्रा गैंगरेप मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं द्वारा वाराणसी के डाकघर पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. 


मामले में तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


वाराणसी के बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में इसी महीने लागू हो सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड? वित्त मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट