वाराणसी, एबीपी गंगा। यूं तो जनपद की जनता लॉकडाउन के पालन में पूरा सहयोग कर रही है लेकिन फिर भी समाज के कुछ लोग ऐसे हैं जो इसका उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं। ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ युवाओं ने सड़क पर मुहिम छेड़ रखी है। ये लोग स्टे होम यानि घर पर ही रहो के साथ ही लोगों को कोरोना से लड़ने में सहयोगी की बात कह रहे हैं। ये युवा लोगों को 'कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा' जैसे नारों के जरिए भी प्रेरित कर रहे हैं।


इन युवाओं ने अभी लोगों को जागरूक करने के लिए वाराणसी के पांच चौराहों को चुना है। इन चौराहों पर संदेश लिखकर ये लोगों को जागरूक कर रहे हैं।



रोजाना होते हैं 1500 गाड़ियों के चालान
बता दें कि वाराणसी में जबसे लॉकडाउन की घोषणा हुई है। पुलिस ने भी इसका पालन करवाने के लिए कमर कसी हुई है। जानकारी के मुताबिक अभी तक पुलिस 38334 गाड़ियों के चालान कर चुकी है। इसके अलावा एक महीने में 757 गाड़ियां सीज की गई हैं। ये वो वाहन हैं जिनके मालिक बिना इजाजत के लॉकडाउन में गाड़ी लेकर बाहर निकले थे। इसमें कुछ लोग बिना हेलमेट के निकले थे तो कुछ लोगों ने कार में काली फिल्म लगवा कर रखी थी। एक जानकारी के मुताबिक पुलिस जनपद में रोजाना ऐसे करीब 1500 वाहनों के चालान काट रही है।