Varanasi Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 वाराणसी में भाजपा का परचम लहराया. भाजपा से पूनम मौर्य ने निर्विरोध जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया.  भाजपा की पूनम मौर्या की अगर बात करें तो...इस जीत के बाद पूनम मौर्या वाराणसी जिला पंचायत की 12वीं अध्यक्ष होंगी. पूनम काशी विद्यापीठ वार्ड नंबर 31 सेक्टर 3 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं थी.


अपने क्षेत्र में अधूरे काम पूरे करवाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. आपको बताते हैं कि, कैसे भाजपा के खाते में ये सीट आती हुई दिख रही है 


वाराणसी का गणित कैसे हुई भाजपा प्रत्याशी की जीत ? वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य की कुल 40 सीटें हैं. भाजपा की ओर से पूनम मौर्या ने दो दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. सपा की चंदा यादव ने भी दो-दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन, पूनम मौर्या का एक और चंदा यादव के दोनों नामांकन पत्र अस्वीकृत हो गए. जिसके बाद पूनम मौर्या की निर्विरोध जीत हो गई. पूनम मौर्या निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं. उन्हें विरोधियों की चिंता नहीं वो सबको साथ लेकर विकास करने का का दावा कर रही हैं.