यूपी: वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने भेजी पीएम मोदी को राखी, 7 साल पुराना है नाता
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की मुस्लिम बहनों ने पीएम मोदी को राखी भेजी है. इन राखियों में भगवान राम की भी फोटो लगी है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने वाले हैं. भूमि पूजन से पहले तीन तारीख को रक्षाबंधन का त्योहार है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की मुस्लिम बहनों ने पीएम मोदी को राखी भेजी है. इन राखियों में भगवान राम की भी फोटो लगी है.
साल 2013 से पीएम को राखी भेज रही हैं महिलाएं पीएम मोदी और इन मुस्लिम महिलाओं का नाता करीब सात साल पुराना है. ये महिलाएं साल 2013 से ही पीएम को राखी भेज रही हैं. 2013 में महिलाओं ने मोदी से यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की थी. महिलाएं इस बार प्रधानमंत्री को राम मंदिर के भूमि पूजन की उत्साह रूपी राखी भेज रही हैं. ये राखी इन्होंने अपने हाथों से बनाई है और इसके माध्यम से ये चीनी सामान के बहिष्कार का आह्वान भी कर रही हैं.
अयोध्या भूमि पूजन को लेकर उत्साह अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होने वाला है. काशी की बहनें भगवान राम को आराध्य मानती हैं और प्रधानमंत्री को भाई. चूंकि भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री के हाथों हो रहा है, इसलिए बहनें उत्साहित हैं. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी की माने तो राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. भूमि पूजन से पहले रक्षाबंधन है लिहाजा प्रधानमंत्री को राम राखी भेज रही हैं. इस राखी के द्वारा प्रधानमंत्री को राम मंदिर के भूमि पूजन की अग्रिम बधाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: