पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों की उतारी आरती, लगवाए नारे- मैं समाज का दुश्मन हूं
पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के साथ आज गांधीवादी तरीका अपनाया। पुलिस ने ऐसे लोगों की आरती उतारी और साथ ही उनसे 'मैं समाज का दुश्मन हूं' नारा लगवाया।
वाराणसी, एबीपी गंगा। यहां पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का स्वागत आरती उतारने के साथ ही माला पहनाकर किया। साथ ही पुलिस ने इन लोगों ऐसा दोबारा न करने की भी शपथ दिलवाई। इस दौरान पुलिस की तरफ से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा अनुपालन किया गया। दरअसल, सरकार, शासन, जिला प्रशासन के लगातार अपील और सख्ती के बाद भी बहुत से लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ गांधीवादी तरीका अपनाया। पुलिस ने ऐसे लोगों का स्वागत माला पहनाकर किया। इसके बाद पुलिस ने इन लोगों की आरती उतारी और फिर बाद में इनसे 'मैं समाज का दुश्मन हूं'' का नारा लगवाया। साथ ही ऐसे लोगों से को ये भी शपथ दिलवाई गई कि ये लोग बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलेंगे।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर अश्वनी मिश्रा ने बताया कि पुलिस लगातार लोगों से लॉकडाउन के पालन को लेकर अपील कर रही है लेकिन लोगों को लाख समझाने के बावजूद नहीं सुधर रहे हैं। वहीं, लॉकडाउन तोड़ने वालों पर अगर पुलिस ज्यादा सख्ती दिखाती है तो पुलिस की छवि धूमिल होती है। जिसे देखते हुए इस गांधीवादी तरीके को अपनाने का विचार आया।