Banaras Literature Festival: पहली बार बीएलएफ बुक अवार्ड 2025 का होगा आयोजन, इन दोनो भाषाओं में किया जाएगा सम्मानित
UP News: बनारस साहित्यिक उत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन मार्च 2025 में किया जाएगा. बनारस लिटरेचर फेस्टिवल के प्रथम बीएलएफ बुक अवार्ड 2025 के लिए नामांकन आमंत्रित किए जा रहें हैं.
Banaras Literature Festival: वाराणसी प्राचीन समय से ही साहित्य का बहुत बड़ा केंद्र रही है . यहां की साहित्यिक विरासत से दुनिया भली-भांति परिचित है. बनारस साहित्यिक उत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन मार्च 2025 में किया जाएगा. इससे पहले बनारस लिटरेचर फेस्टिवल के प्रथम बीएलएफ बुक अवार्ड 2025 के लिए नामांकन आमंत्रित किए जा रहें हैं. इसका सबसे प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजी हिंदी और अन्य भारत मूल की भाषाओं पर आधारित फिक्शन, नॉनफिक्शन, कविता व अनुवाद साहित्यिक क्षेत्र को बढ़ावा देना तथा उसे नई ऊंचाई प्रदान करना है.
बनारस लिटरेचर फेस्टिवल से जुड़े आशुतोष ठाकुर ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि काशी सहित देश की साहित्यिक विरासत को नई ऊंचाई मिले, इसके लिए हर साल बनारस लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस बार भी 2025 मार्च में इसके तीसरे संस्करण के आयोजन की तैयारी है. इससे पहले बनारस लिटरेचर फेस्टिवल के प्रथम बीएलएफ बुक अवार्ड 2025 के लिए नामांकन भेजे गए हैं. यह प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें कुल 8 भाग हैं. 4 हिंदी भाषा के लिए और 4 इंग्लिश भाषा के लिए अवार्ड दिए जाएंगे.
इसके अलावा इससे जुड़ा एक भारतेंदु हरिश्चंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड है और एक कालिदास अवार्ड विभिन्न भाषाओं के लिए प्रदान किया जाएगा. शॉर्ट लिस्ट की गई पुस्तकों का ऐलान जनवरी 2025 में किया जाएगा जिसके बाद 2025 फरवरी में विजेताओं का ऐलान होगा. बनारस लिटरेचर फेस्टिवल के अध्यक्ष दीपक मधोक का कहना है कि भाषाओं को पहचान और उन्हें सशक्त बनाना बीएलएफ बुक अवार्ड का प्रमुख उद्देश्य है. हम असाधारण कार्य करने वाले लेखकों की पहचान करते हुए उनका सम्मान करना चाहते हैं, जिससे भारत भर के पाठकों को भारतीय साहित्य का सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिल सके.
विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी के लिए मिलेगा 51 हजार रुपए नगद
जानकारी के अनुसार इस बनारस लिटरेचर फेस्टिवल में नामित होने के लिए जनवरी 2023 और दिसंबर 2024 के बीच में पुस्तक प्रकाशित होनी चाहिए. लेखकों कों अपनी प्रविष्टियां जमा करने के लिए 1 अगस्त 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक तिथि निर्धारित की गई है. बीएलएफ बुक अवार्ड 2025 में विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी के लिए 51000 नगद पुरस्कार, एक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी . निश्चित तौर पर इस मंच के माध्यम से काशी सहित आसपास के जनपद निवासी लेखकों को प्रोत्साहन भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: UP Crime: अवैध संबंध के शक में दुबई में बैठे पति ने रची थी पत्नी की हत्या की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा