Lucknow New Urban India Expo: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज से शुरू हुए न्यू अर्बन इंडिया एक्सपो (New Urban India Expo) में विभिन्न राज्यों ने अपने स्टाल लगाए हैं. स्टाल के माध्यम से हाउसिंग की उत्कृष्ट तकनीक को दिखाया गया है. तीन दिवसीय इस एक्सपो (Expo) का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर प्रदर्शनी में लगे विभिन्न राज्यों के मॉडल्स को देखा और सराहना भी की. इसके साथ ही पीएम ने लोगों से अपील भी की है वो यहां जरुर आएं.
एक्सपो में लगाए गए हैं 2 अलग पंडाल
इस एक्सपो में 2 अलग पंडाल लगाए गए हैं. एक पंडाल में देश के विभिन्न राज्यों के हाउसिंग तकनीक के मॉडल हैं, जबकि एक पंडाल यूपी का अलग है. मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों ने अपने यहां की हाउसिंग तकनीक को मॉडल में दिखाया है. इसके अलावा अलग-अलग राज्य अमृत योजना, पीएम आवास योजना, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर किस तरह, किस तकनीक से काम कर रहे हैं ये भी दिखाया गया है.
केंद्र में है अयोध्या
यूपी के पंडाल की बात करें तो अयोध्या को केंद्र में रखा गया है. अयोध्या को किस तरह विश्व स्तरीय आध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाना है उसे मॉडल के माध्यम से दिखाया गया है. सबसे खास मॉडल अयोध्या के विकास का ही है. आवास विकास विभाग किस किस तरह काम करेगा, यहां का एयरपोर्ट कैसा होगा, मॉडल के बीच में सरयू नदी, ग्रीन फील्ड सभी कुछ इसमें दिखाया गया है.
लगाया गया है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मॉडल
यूपी के पंडाल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट या जेवर एयरपोर्ट का मॉडल भी लगाया गया है. इस मॉडल के पंडाल पर पहुंचे प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जैसा मॉडल देख रहे हैं, असल एयरपोर्ट उससे भी बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सिर्फ लखनऊ, वाराणसी एयरपोर्ट से ही रेगुलर उड़ाने होती थीं लेकिन आज प्रदेश में 8 पूरी तरह संचालित एयरपोर्ट हैं. पहले 24 से 26 जगह से उड़ान थी लेकिन आज 75 जगहों से उड़ान है. यात्रियों की संख्या भी दोगुनी हुई है.
ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा के लिए जेवर एयरपोर्ट चुनावी झुजझुना होता था लेकिन हमने सभी बाधाएं दूर कर काम शुरू किया है. जल्द पीएम शिलान्यास करेंगे, समय मांगा गया है. मंत्री ने कहा कि यूपी पहला राज्य है जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे. साथ ही ये पहला राज्य जिसने अपनी एविएशन नीति जारी की है.
ये भी पढ़ें: