नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 'वरुण धवन' इन दिनों अपनी मचअवेटिड फिल्म 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' की शूटिंग में काफी बिजी हैं। वैसे तो वरुण हमेंशा से ही अपने स्वीट गेस्चर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब वरुण कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से हर कोई उनकी तारीफ करेगा। जी हां 'वरुण धवन' और डायरेक्टर 'रेमो डिसूजा' भारत में रहने वाले स्ट्रीट डांसरों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म देने जा रहे हैं, जहां सभी स्ट्रीट डांसरों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा।



ये तो आप जानते ही हैं कि 'वरुण धवन' और 'श्रर्धा कपूर' जल्द ही 'रेमो डिसूजा' की फिल्म फिल्म 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' में दिखाई देने वाले हैं, फिल्म की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है। ये फिल्म 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी 2' का अगला भाग है। ये सभी फिल्में स्ट्रीट डांसर की कहानि पर ही आधारित हैं। लेकिन अब रेमो असली स्ट्रीट डांसरो को एक बड़ा प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं। जहां भारत के हर कोने से स्ट्रीट डांसर आकर अपना हुनर दिखा सके। इसी के चलते फिल्म के प्रड्यूसर 'भूषण कुमार' के साथ मिलकर रेमो एक अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें भारत के सभी स्ट्रीट डांसरों को प्लेटफॉर्म दिया जाएगा और जिससे उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिले। इस अभियान में रेमो की पत्नि भी उनका साथ निभा रही हैं।



यहां गौर करने वाली बात ये है कि रेमो और वरुण की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' की कमाई का एक हिस्सा स्ट्रीट डांसर्स को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए खर्च किया जाएगा,साथ ही इससे जरुरतमंद डांसर्स की मदद भी की जाएगी। जब वरुण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, " इस फिल्म के जरिए हम रीयल स्ट्रीट डांसर्स के साथ जुडना चाहते हैं और उनका टेलेंट सबके सामने लाना चाहते हैं"।


 


'वरुण धवन-श्रर्धा कपूर' स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी।


यह भी पढ़ेंः


'प्रिंयका चोपड़ा' का ये नया लुक हुआ सुपरहिट, आप भी देखिए तस्वीरें

'सेक्रेड गेम्स' को 'एमी अवॉर्ड' के लिए मिला नामांकन,'नवाजुद्दीन' ने जताई खुशी