मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन वक्त की अहमियत को बखूबी से समझते हैं। वरुण धवन ने ये सीख अपने पिता डेविड धवन से सीखी है। वरुण धवन ने कहा कि एक प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग करने के दौरान शिफ्ट पर समय से पहुंचने और वक्त को बर्बाद ना करते हुए समय की अहमियत को वो भली-भांति समझते हैं।
वरुण धवन ने एक शो के दौरान कहा, एक कलाकार के जीवन में समय बहुत मूल्यवान होता है और आज की दुनिया में वक्त ही पैसा है और प्रोफेसनलिज्म भी बहुत जरुरी है। आप चाहते हैं कि लोग वक्त पर आए तो दूसरों के वक्त का भी इज्जत करें। अगर मैं कभी किसी की समय पालन से प्रेरित रहा हूं तो वो मेरे पिता हैं। मेरे पिता वास्तव में हर जगह वक्त से पहले ही पहुंच जाते हैं। साथ ही अगर किसी शूट में बुलाने का वक्त 9 बजे है तो वो 8 बजे ही पहुंच जाते हैं और हर किसी को वहां 9 बजे के अंदर पहुंच जाना चाहिए। इसलिए मुझे हमेशा वक्त पर पहुंचना पड़ता है।
वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग के बारे में बात करते हुए बताते है कि, एक निर्देशक का बेटा होने के नाते मैं ये समझता हूं कि शिफ्ट की बर्बादी नहीं करना चाहिए। इसलिए बात चाहे 'स्ट्रीट डांसर 3डी' या 'कुली नंबर 1' के सेट की हो, मैं हमेशा वक्त पर पहुंचने की कोशिश करता हूं। वरुण धवन मुंबई में आयोजित एक शो में अपनी जिंदगी में वक्त की कीमत के बारे में बात की। उन्होंने इस इवेंट में फॉसिल के साथ घड़ी भी लॉन्च की।