Varun Gandhi Yamini Roy Chowdhury Love Story: बीजेपी सांसद वरुण गांधी जो मौजूदा समय मे पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद हैं, ऐसे नेता की लव स्टोरी के चर्चे भी आम नहीं है. लेकिन हां इतना जरूर है कि वरुण गांधी की लव स्टोरी भी काफी लोकप्रिय भी है. आइए, बीजेपी सांसद वरुण गांधी की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
वरुण गांधी औरैया मनी की बचपन से ही गहरी दोस्ती रहीं, जिसके बाद उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद लंबे समय के बाद यामिनी से मिलना उनकी जिंदगी में एक अटूट बंधन में बांधकर प्रेम की सौगात दे गया. वरुण गांधी के दादा पंडित जवाहरलाल नेहरू और यामिनी की दादा चितरंजन दास बहुत अच्छे दोस्त थे. चितरंजन दास कांग्रेस पार्टी के प्रेसिडेंट पीछे उनके परिवारों का एक दूसरे के घर आना जाना और पारिवारिक दोस्ती का संबंध था. वह पहली घड़ी थी जब वरुण गांधी ने बचपन में यामिनी को देखा था यहीं से दोनों के मिलने और बिछड़ने का सिलसिला शुरू हो गया और बचपन की प्यार की दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई.
ऐसे हुई सालों बाद दोनों के बीच मुलाकात
दरअसल, वरुण गांधी पढ़ाई के लिए लंदन ऑफ इकोनॉमिक्स चले गए और यामिनी भी पेरिस किशोर गुण यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने चली गईं. वरुण गांधी ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद लंदन से वापस लौटे और एक फाइनेंस कंपनी की शुरुआत की. इसी बीच रक्षाबंधन के पर्व पर वरुण को रामपुर नवाब की बेटियों जो कि उनकी बहनें थीं के घर आने का न्योता मिला. दिल्ली के सरदार पटेल नगर मार्ग पर उनका रामपुर हाउस था. वहीं, पर कई सालों के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सांसद वरुण गांधी की लंबे समय के बाद यामिनी से मुलाकात हुई. यहां भी वरुण गांधी ने यामिनी को एक नजर देखा और बहनों से राखी बंधवा कर यामिनी को देख वापस चले गए.
ऐसे हुई वरुण-यामिनी की शादी
साल 2009 में लोकसभा चुनाव हुए और सांसद पद के लिए पीलीभीत की जनता ने उन्हें विजयी बनाया. नानी का आशीर्वाद लेने के लिए वह पहुंचे तो नानी ने कहा कि 4 साल से इस लड़की के साथ तुमने दोस्ती की है, अब रिश्ते में बदल दो. नानी की बात वरुण गांधी मान गए और उनकी शादी फाइनल हो गई. वरुण गांधी और यामिनी मां और नानी के आशीर्वाद से विवाह के बंधन में बंध गए और बनारस के मंदिर में शंकराचार्य ने वरुण यामिनी का विवाह संपन्न करा दिया. यामिनी ने शादी में वही साड़ी पहनी जो कमला नेहरू ने अपनी शादी में पहनी थी.
ये भी पढ़ें :-