Sultanpur Lok Sabha News: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इस बार किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं यूपी में चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान भी 20 मई की शाम खत्म हो जाएगा मगर अभी तक वह चुनाव प्रचार में भी नजर नहीं आए. इस बीच खबर है कि वह अपनी मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री, सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका गांधी (Menka Gandhi) के प्रचार में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वरुण गांधी वोटिंग के दो दिन पहले यानी 23 मई को सुल्तानपुर जाएंगे.


मार्च 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने जब पहली सूची का ऐलान किया तब 28 मार्च को वरुण गांधी ने आखिरी बार कोई सार्वजनिक बयान जारी किया था. इसमें उन्होंने पीलीभीत की जनता से संवाद स्थापित करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया था.


गाजीपुर सीट पर सपा नहीं निर्दल प्रत्याशी करेगा BJP का मुकाबला? आज हो जाएगा फैसला!


मेनका ने वरुण गांधी पर दिए थे ये संकेत
बीते दिनों एक इंटरव्यू में मेनका गांधी ने कहा था कि वरुण गांधी प्रचार में आना चाहते हैं लेकिन मैं उन्हें मौसम की वजह से परेशान नहीं करना चाहती हूं. फिलहाल सब प्रचार ठीक चल रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो देखा जाएगा. वरुण के सियासी भविष्य को लेकर सवाल पर मेनका ने कहा था कि वह देश से प्यार करते हैं और उनमें धैर्य बहुत है. वह बुद्धिमत्ता से फैसले लेते हैं इसलिए मैं उनके भविष्य को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हूं.


मेनका गांधी इस बार अगर चुनाव जीतती हैं तो वह नौवीं बार संसद पहुंचेंगी. साल 2019 के चुनाव में भी मेनका ने सुल्तानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इसके अलावा साल 2009 में वह सुल्तानपुर से संसद पहुंचीं थी. वहीं साल 2014 में उन्होंने पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.