प्रयागराज, एबीपी गंगा। ऋतुराज बसंत के आगमन और विद्या की देवी सरस्वती की उपासना का पर्व बसंत पंचमी आज संगम नगरी प्रयागराज में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रयागराज के माघ मेले में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आज पूरे दिन में यहां एक करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आज सुबह गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की है। सीएम योगी के साथ यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
प्रयागराज में सुबह सात बजे तक ही बीस लाख से ज़्यादा श्रद्धालु गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी धारा में डुबकी लगाकर विद्या की देवी सरस्वती की आराधना कर उनसे ज्ञान व सदबुद्धि की कामना कर चुके हैं। संगम पर लगे माघ मेले के तमाम पंडालों में सरस्वती की पूजा और आरती कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश की जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते माघ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। संगम की तरफ़ जाने वाला हर रास्ता श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा पड़ा हुआ है। श्रद्धालु इस मौके पर मोक्षदायिनी गंगा और ज्ञान की देवी सरस्वती से अपनी मनोकामनाये मांग रहे हैं। बसंत पंचमी पर युवा वर्ग सरस्वती की कृपा बनी रहने और गृहस्थ सदबुद्धि की कामना कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक, इस बार ग्रहों और राशियों के अनूठे संयोजन से स्नान व पूजा अर्चना का महत्व कई गुना बढ़ गया गया है। भारी भीड़ के चलते कई स्पेशल ट्रेनें व बसें चलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:
मां सरस्वती की अराधना का दिन है वसंत पंचमी, जानें क्या है पूजा विधि
Uttar Pradesh LIVE News Updates : राजनीति से लेकर अपराध समेत पढ़ें प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें