मेरठ, एबीपी गंगा। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद और इसी विषय पर लोगों से बात करने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बृहस्पतिवार को मेरठ पहुंचीं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने पीओके पर भी जल्द ही बड़ा फैसला लिए जाने के संकेत दिए।


कार्यक्रम के दौरान बृहस्पति भवन में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित भाजपा के तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जहां कश्मीरी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। वहीं, कश्मीर का जल्द ही चहुमुखी विकास किया जाएगा।



विकास और रोजगार के दावों के साथ-साथ वसुंधरा ने कश्मीर में आतंकवाद की समाप्ति और अमन-चैन कायम होने की बात कही। कार्यक्रम के बाद मीडिया से हुई संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने पीओके पर भारत द्वारा कब्जा लिए जाने की बात पर गोल-मोल जवाब दिया। मगर इशारों ही इशारों में यह भी स्पष्ट कर दिया कि केंद्र सरकार इस मामले में जल्द ही कोई कड़ा फैसला ले सकती है।