प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में भी आलू और प्याज समेत दूसरी सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज में आलू पचास और प्याज सत्तर रूपये किलो बिक रहा है. हालांकि थोक और फुटकर मार्केट में डेढ़ गुने से ज़्यादा का फर्क है.
प्रयागराज के मुंडेरा इलाके की थोक मंडी के आढ़तियों का कहना है कि वह मंडी समिति के नियमों से बंधे होते हैं, जबकि फुटकर दुकानदारों पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं होता. इसलिए वह मनमाने दाम पर सब्जियां बेचते हैं. आढ़तियों के मुताबिक़ प्याज और आलू की नई फसल बीस दिनों बाद बाज़ार में आने लगेगी तो दाम कम होने शुरू हो जाएंगे. वैसे दाम ज़्यादा होने से मार्केट में डिमांड कम होने से थोक मंडी में पहले जैसी चहल पहल भी नहीं है.
फुटकर सब्जी रेट :-
आलूः 45- 50 प्रति किलो
बैंगन: 50 किलो
टमाटरः 50 किलो
प्याजः 70- 75 किलो
भिंडीः 50 किलो
करेलाः 60 किलो
कद्दूः 20 किलो
शिमलाः 80 किलो
परवलः 60 किलो
गोभीः 20 रूपये पीस
ये भी पढ़ेंः
यूपी को डाटा सेंटर का हब बनाना चाहती है योगी सरकार, जल्द आएगी नई पॉलिसी
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अभिमन्यु से की तेजस्वी की तुलना, कहा- इस बार सारे चक्रव्यूह को भेदने में सक्षम