मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में फल सब्जी विक्रेताओं के लगातार पॉजिटिव आने और उनकी मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मंच गया है। सब्जी मंडियों को बंद कर सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। लोगों को दिक्कत न हो इसलिए सब्जी मंडी को जाग्रति विहार शिफ्ट करने का प्रशासन ने फैसला लिया है। आपको बता दें कि अबतक जिले में 30 फल और सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाये गए हैं, जिनमे से फल और सब्जी विक्रेताओं की उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है। यही वजह है कि इनकी चैन तलाशने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।


मेरठ की नवीन सब्जी मंडी में 24 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गए हैं और एक मरीज की उपचार के दौरान मौत भी हो गई है। इसके अलावा दाल मंडी समेत कई सब्जी और फल विक्रेताओं की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और मौत भी हुई जिसके बाद प्रशासन ने इन मंडियों को बंद कर सेनेटाइज का काम शुरू किया है वहीं ये भी तलाश रही है कि इन लोगों के संपर्क में कितने लोग आए हैं ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके।


तीन बड़ी चेन बनी मुसीबत


मेरठ में कोविड़ 19 के बढ़ते आकड़ों ने जिला प्रशासन को बेचैन कर दिया है। जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 186 हो गया है। इस आंकड़े को बढ़ाने में तीन बड़ी चैन शामिल हैं, सबसे ऊपर जमाती हैं। जिनकी संख्या 40 है, वहीं दूसरी चेन सब्जी फल विक्रेताओं की है, जिनकी संख्या जिले में 30 पहुंच गई है। वहीं तीसरी चेन अमरावती महाराष्ट्र से आये क्रॉकरी कारोबारी इकरामुल हसन की है, जिसने 21 लोगों को अपनी चपेट में लिया। लेकिन प्रशासन की चिंता सबसे ज्यादा सब्जी और फल विक्रेताओं की बनी चेन बढ़ा रही है। प्रशासन के लिये इनको ढूंढना बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।