Lucknow News: वाहन मालिकों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, ट्रैफिक सिग्नलों के टाइमर में किया जाएगा बदलाव
UP News: पिछले तीन सालों में लखनऊ में चार लाख वाहन रजिस्टर हुए है, अब चौराहों पर वाहनों के दबाव का सर्वे कर ट्रैफिक सिग्नल के टाइमर में बदलाव किया जाएगा
Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के वाहन मालिकों के लिए एक खुशखबरी है. अब शहर के 155 चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signals) वाहन सवारों को बेवजह नहीं रुकना होगा. वाहनों को उतनी ही देर रूकना पड़ेगा जितने देर में सभी वाहन सिग्नल से गुजर जाए. इसी विषय को लेकर यातायात विभाग (Traffic Department) तीन साल बाद चौराहों से गुजरने वाले वाहनों की संख्या के दबाव पर सर्वे करने जा रहा है.
सर्वे के आधार पर चौराहों से गुजरने वाले वाहनों की संख्या तय होगी और वाहनों की संख्या के हिसाब से चौराहों पर सिग्नल लाइट का टाइमर सेट किया जायेगा, ताकि एक बार में ही सभी वाहन गुजर जाएं और उसी के बाद रेड लाइट जले. इससे वाहनों को लंबे समय तक सिग्नलों के बदलने का इंतजार नहीं करना होगा.
पिछले तीन साल में शहर में बढ़े चार लाख वाहन
लखनऊ में प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. आरटीओ कार्यालय में बीते तीन साल में मोटरसाइकिल, चौपहिया समेत कुल चार लाख वाहन पंजीकृत हुए हैं, जिससे सड़कों पर दबाव बढ़ गया है और जाम की स्थिति पैदा हुई है.
ट्रैफिक लोड बढ़ने से इन चौराहों पर सिग्नल फेल
बता दें कि सिग्नलों के टाइमर पुरानी संख्या या सर्वे के आधार पर सेट हैं, लेकिन गाड़ियों की संख्या बढ़ने से अब उन्हें नए तरीके से सेट करना होगा.मुंशीपुलिया, पॉलीटेक्निक, कमता तिराहा, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, हजरतगंज, चारबाग नाका, आलमबाग चौराहा, अवध चौराहा, वीआईपी चौराहा, दुबग्गा, आईटी चौराह, सीएम आवास के सामने गौतम पल्ली चौराहा, यह ऐसे चौराहे है जहां ट्रैफिक ज्यादा है. ऐसे चौराहों पर सिग्नल का टाइमर बदला जाएगा.
वाहन मालिकों को मिलेगी जल्द राहत
लखनऊ एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने कहा कि चौराहों पर लगे सिग्नलों का टाइमर बदला जाएगा. इसके लिए सभी चौराहों पर ट्रैफिक लोड का सर्वे कराया जाएगा. इससे वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह
UPRVUNL ने जारी किए ARO, एकाउंट्स क्लर्क और अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड