Dehradun News: देहरादून में प्राइवेट क्रेन से हटाए जाएंगे नो पार्किंग में खड़े वाहन, पुलिस को होगी इतने करोड़ की आमदनी
Dehradun Traffic: देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने पीपीपी मोड पर 10 नई क्रेनें लगाई हैं जो शहर की कई जगहों पर घूमती रहेंगी और गलत पार्क वाहनों को उठायेंगी.
![Dehradun News: देहरादून में प्राइवेट क्रेन से हटाए जाएंगे नो पार्किंग में खड़े वाहन, पुलिस को होगी इतने करोड़ की आमदनी Vehicles in no parking will be removed by private crane in Dehradun, uttarakhand police ANN Dehradun News: देहरादून में प्राइवेट क्रेन से हटाए जाएंगे नो पार्किंग में खड़े वाहन, पुलिस को होगी इतने करोड़ की आमदनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/4983fe4c3fd94ef1d8e56e3934fdc83e1679139291160125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यातायात (Traffic) को सुचारू ढंग से चलाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दून पुलिस ने एक और प्लान तैयार कर दिया है. दरअसल, अब नो पार्किंग में खड़े वाहनों को प्रावेट क्रेन से हटाया जाएगा. शहर में ऐसी 10 क्रेनें अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगी.
देहरादून में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है ट्रैफिक व्यवस्था संभालना. हर साल बढ़ती वाहनों की संख्या और शहर में पार्किंग स्थलों की कमी होने से जाम के झाम से शहरवासियों को हर रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ऐसे में नो पार्किंग और सड़कों में गलत पार्क हुए वाहनों पर कड़ी कार्रवाई होगी और भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पीपीपी मोड पर 10 नई क्रेनें लगाई हैं जो शहर की कई जगहों पर घूमती रहेंगी और गलत पार्क वाहनों को उठायेंगी.
समझिये क्या है नई क्रेन पॉलिसी और कैसे होगी कार्रवाई
- दून पुलिस के पास अब कुल 13 यातायात की क्रेनें
- गलत पार्क वाहनों पर बढ़कर हुआ 1500 रूपये जुर्माना
- प्रतिदिन 250 गलत पार्क वाहन को उठाने का लक्ष्य
- पुलिस को महीने में एक करोड़ से अधिक का रेवन्यू मिलेगा
इससे पहले पुलिस के पास अपनी तीन ही क्रेनें थी जो घंटाघर के दो किलोमीटर के दायरे में ही रहती थी. लेकिन अब लगभग पूरे शहर में ऐसी क्रेनें वाहनों पर नजर रखेंगी. अब ऐसे में लोग पार्किंग स्थलों में ही वाहन लगायेंगे ताकि भारी भरकम जुर्माने से बचा जा सके. ऐसे में कुछ उम्मीद है की देहरादून शहर वासियों को जाम के झाम से निजात मिल सकेगी.
Prayagraj News: प्रयागराज में हुए हैं 30 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण, लिस्ट आने के बाद मचा हड़कंप
बता दें कि देहरादून में काफी संख्या में पर्यटक भी आते हैं. वहीं उत्तराखंड के कई अन्य पर्यटक स्थलों की तरफ जाने वाले यात्री भी राजधानी देहरादून से होकर गुजरते हैं. ऐसे में ट्रैफिक के हालात संभालना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)