Noida Gaur City: नोएडा में गौर सिटी के पास ट्रैफिक की समस्या आम हो गई है. पीक ऑवर्स में अक्सर इस मार्ग पर घंटों के जाम से लोगों को दो चार होना पड़ता था. लेकिन अब जल्द ही समस्या का निदान होने जा रहा है. यहां की ट्रैफ़िक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गौर सिटी चौक के पास एक अंडरपास बनने जा रहा है. जल्द ही इसका काम शुरू होने वाला हैं. जिसके बाद लिए आने वाले कुछ दिनों तक गौर सिटी के पास वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.


नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए वैकल्पिक रास्ता दिए जाने का निरीक्षण किया. इसके लिए बिसरख से तिगड़ी गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर करीब 400 मीटर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया जाएगा. जबकि गौर सिटी मॉल में प्रवेश को वन वे करने का फैसला किया गया है. इस मार्ग पर आने वाले वाहनों को सर्विस लेन से डायवर्ट किया जाएगा. इसके लिए सर्विस लेन को भी चौड़ा किया जाएगा.
 
जल्द शुरू होगा अंडर पास का काम
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कहा कि गौर सिटी के पास एक अंडर पास का निर्माण किया जाना है. इससे पहले यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करना जरूरी है. इसके लिए अधिकारियों को अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सर्विस रोड के चौड़ीकरण का काम पूरा करने के लिए कहा गया है. सड़कों पर जो खंबे इत्यादि लगे हैं उन्हें भी शिफ्ट किया जाना है. ताकि ट्रैफिक से व्यवस्थित तरीके से डायवर्ट किया जा सके. 


गौर सिटी के पास अंडर पास का काम दो सप्ताह में शुरू हो जाएगा. जिसके बाद इधर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. ये अंडरपास गौर चौक जंक्शन के पास बनाया जा रहा है. 81.27 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अंडरपास के निर्माण के लिए 18 महीनों की समय सीमा तय की गई है. 


इस अंडरपास के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के करीब चार लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी. जिन्हें इन दिनों यहां से गुजरने में जाम का सामना करना पड़ता है. 


Hathras stampede: 'बाबा की गिरफ्तारी का विरोध किया तो फाड़ देंगे खोपड़ा', BKU भानु गुट ने दी चेतावनी