UP News: वायु प्रदूषण के चलते NCR क्षेत्र में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. इस बीच अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में NCR के जो 8 जिले हैं, वहां कुछ गाड़ियां बैन हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 'GRAP-चार के तहत सभी निर्माण और ध्वस्तीकरण की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिनमें बीएस-तीन और बीएस-चार वाहन शामिल हैं, साथ ही डीजल से चलित 10 साल और पेट्रोल से चलित 15 साल से अधिक पुराने वाहनों पर भी प्रतिबंध है.’’
परिवहन विभाग ने प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, जनरेटर पर निर्भरता कम करने के लिए जिलाधिकारी सिंह ने पूरे जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है.
बताया कि लोक निर्माण विभाग ने सभी सड़क निर्माण गतिविधियों को रोक दिया है और कृषि तथा राजस्व विभाग दोनों ने पराली जलाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बागपत में उल्लंघनकर्ताओं पर कुल 12,500 रुपये का जुर्माना लगाया है.
जिन 8 जिलों में यह पाबंदी लगी है उसमें मेरठ, बागपत, हापुड, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर शामिल है.
UP में इन 8 जिलों के सभी स्कूल बंद, अगले आदेश तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास
नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया और कहा कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (GRAP) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक आदेश में कहा, 'वायु प्रदूषण के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी विद्यालयों को GRAP के चौथे चरण के तहत सूचीबद्ध कार्रवाई का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. यह निर्देश दिया जाता है कि सभी स्कूल 23 नवंबर तक प्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद रखेंगे और केवल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेंगे.'
गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गंभीर प्रदूषण स्तर का हवाला देते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा, 'गाजियाबाद में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे और अगली सूचना तक केवल ऑनलाइन मोड में संचालित होंगे. (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)